'अ सूटेबल बॉय' में तब्बू के साथ काम करने पर ईशान खट्टर ने कही ये बात

ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) ने बताया कि जब हम सेट पर पहुंचे, तब तक हम कुछ चीजें पढ़ चुके थे. हमारे बीच एक तालमेल था, जिसके कारण हम बहुत सहजता से काम कर पाए

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
a suitable boy

ईशान खट्टर( Photo Credit : फोटो- @BBC यूट्यूब वीडियो ग्रैब)

बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) कहते हैं कि जब उन्होंने तब्बू (Tabu) से पहली बार मुलाकात की तभी उन्हें महसूस हो गया था कि यह एक अभूतपूर्व अभिनेत्री के साथ काम करने का एक विशेष अनुभव होगा. ईशान ने हाल ही में तब्बू के साथ एक मिनी सीरीज में काम किया है. 'अ सूटेबल बॉय' (A Suitable Boy) नाम की यह मीरा नायर की बीबीसी मिनीसीरीज, विक्रम सेठ के इसी नाम से प्रकाशित हुए उपन्यास पर आधारित है.

Advertisment

मीडिया से बात करते हुए ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) ने याद किया, 'मुझे पहले से पता था कि वह 'अ सूटेबल बॉय' (A Suitable Boy) का हिस्सा हो सकती हैं. मीरा (नायर) ने मुझे बताया था कि तब्बू, सईदा बाई की भूमिका निभाएंगी. वहीं वे मुझे मान के किरदार में देखना पसंद करेंगी.'

यह भी पढ़ें: Bandish Bandits: बेहतरीन कलाकार और मधुर संगीत से सजी 'बंदिश बैंडिट्स' रिलीज

ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) ने आगे कहा, 'मैं उनसे मिलने के लिए बहुत उत्सुक था. जब पहली बार मैं उनसे मिला तभी मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हो गया कि तब्बू के साथ काम करने का अनुभव विशेष होगा. वह एक शानदार अभिनेत्री हैं.'

यह भी पढ़े: RIP Sameer Sharma : टीवी कलाकारों ने कहा- आखिर ये हो क्या रहा है?

ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) ने बताया, 'जब हम सेट पर पहुंचे, तब तक हम कुछ चीजें पढ़ चुके थे. हमारे बीच एक तालमेल था, जिसके कारण हम बहुत सहजता से काम कर पाए. मैंने अब तक जितने भी कलाकारों के साथ काम किया है, वह मेरे लिए उनमें से सबसे सहज सह-कलाकारों में से एक हैं. निश्चित रूप से उनके साथ काम करना मेरे पसंदीदा अनुभवों में से एक था.' ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) ने इस सीरीज में मान कपूर की भूमिका निभाई है.

Source : IANS

A Suitable Boy Ishaan Khattar
      
Advertisment