logo-image

वेब सीरीज 'पंचायत' की आने वाली है दूसरी सीरीज, लॉकडाउन में ठप हो गया था काम

इस साल की शुरुआत में आयुष्मान खुराना-स्टारर 'शुभ मंगल सावधान में अपने फीचर डेब्यू के बाद और अमेजॅन प्राइम पर 'पंचायत' को मिले अच्छे दर्शकों के साथ अब जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) की डिजिटल फिल्म 'चमन बहार' रिलीज के लिए तैयार है

Updated on: 17 Jun 2020, 03:50 PM

नई दिल्ली:

वेब सीरीज 'पंचायत' (Panchayat) के मुख्य अभिनेता जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) ने पुष्टि की है कि इसके दूसरे सीजन की तैयारी चल रही है. जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) ने मीडिया को बताया, 'दरअसल, पहला सीजन समाप्त करने के तुरंत बाद लॉकडाउन शुरू हो गया और चीजें रुक गईं. दूसरे सीजन के लिए लेखन और स्टोरी लाइनअप पहले से ही चल रहा है. लॉकडाउन हटाए जाने के बाद आधिकारिक योजना बनाई जाएगी. लेकिन हां, इस पर काम जारी है."

इस साल की शुरुआत में आयुष्मान खुराना-स्टारर 'शुभ मंगल सावधान में अपने फीचर डेब्यू के बाद और अमेजॅन प्राइम पर 'पंचायत' को मिले अच्छे दर्शकों के साथ अब जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) की डिजिटल फिल्म 'चमन बहार' रिलीज के लिए तैयार है.

यह भी पढे़ं: पर्दे पर नई चीजों को आजमाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं, उर्वशी रौतेला ने कही ये बात

भविष्य में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली 'चमन बहार' के बारे में जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) ने कहा, 'यह एक पान की दुकान के मालिक की एकतरफा प्रेम कहानी है. जो केवल दूर से लड़की को देखता है लेकिन कभी भी उससे बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता.'

यह भी पढ़ें: गलवान घाटी में 20 जवानों की शहादत पर अमिताभ बच्‍चन ने कहा, जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी

कुछ साल पहले जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) ने यूट्यूबर के रूप में शुरुआत की थी. वह एक गैर-फिल्मी पृष्ठभूमि से आए हैं. जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) ने बताया, 'मैं कॉलेज के बाद सीधे मुंबई आ गया. मैं तीन महीने यहां रहा और फिर बेंगलुरू के लिए रवाना हो गया. उन तीन महीनों में, मुझे एहसास हुआ कि कुछ भी जल्दी नहीं होगा. 2013 में मुंबई लौटने के बाद, मुझे जो कुछ भी मिला, उसके साथ मैंने शुरुआत करने का फैसला किया. मैंने यूट्यूब और फिर द वायरल फीवर (टीवीएफ) के साथ शुरुआत की. मैंने भविष्य के बजाय वर्तमान पर ध्यान दिया.'