/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/17/urvashirautelavideo-74.jpg)
उर्वशी रौतेला( Photo Credit : फोटो- @urvashirautela Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) नए चीजों को सीखने और पर्दे पर उन्हें आजमाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. वह खुद को इस मामले में बेहद उत्साहपूर्ण बताती हैं. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने साल 2013 में आई फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' से बॉलीवुड में कदम रखा. बाद में वह 'सनम रे', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' और 'पागलपंती'जैसी फिल्मों में नजर आईं. कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दिनों में उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह रही हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
यह भी पढ़ें: गलवान घाटी में 20 जवानों की शहादत पर अमिताभ बच्चन ने कहा, जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी
View this post on Instagramदफन से पहले नब्ज जाँच लेना साहब। कलाकार उम्दा है कहीं किरदार में न हो ।
A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela) on
इंडस्ट्री में आपको किस तरह के काम की तलाश है? इसके जवाब में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने मीडिया को बताया, 'एक कलाकार और परफॉर्मर के तौर पर अभिनय की नई शैलियों को सीखना और उनके साथ प्रयोग करना बेहद अच्छा है इसलिए मैं इन नए-नए तौर तरीकों को लेकर बेहद उत्साही हूं और इनके लिए तैयार हूं.'
यह भी पढ़ें: 'बाहुबली' की शिवगामी देवी ने बताई बॉलीवुड से लंबे गैप की वजह, कही ये बात
आने वाले समय में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) 'वर्जिन भानुप्रिया' में नजर आएंगी, जो ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. उन्होंने अपने प्रशंसकों को आश्वस्त किया है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म को देखने का अनुभव थिएटर में देखने से बिल्कुल भी कम नहीं होगा. इसके साथ ही उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) हिट तमिल फिल्म 'थिरट्टू पायले' की रीमेक में भी नजर आएंगी. यह फिल्म फिलहाल शीर्षकहीन है. इसे वाराणसी और लखनऊ में फिल्माया गया है. फिल्म में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela), विनीत कुमार सिंह के विपरीत नजर आएंगी.
Source : IANS