War 2 Trailer Update: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है. कुछ समय पहले फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसने लोगों की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बड़ा दिया था. वहीं, अब मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है. बता दें, फिल्म में न्यूली मॉम कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी लीज रोल में नजर आने वाली हैं.
'वॉर 2' का ट्रेलर कब होगा रिलीज?
यशराज फिल्म्स ने ‘वॉर 2’ के ट्रेलर रिलीज की डेट रिवील करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें बताया गया है कि इस एक्शन फिल्म का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स की ओर से लिखा गया- 'अनाउंसमेंट, वॉर 2 का ट्रेलर 25 जुलाई को आउट होगा. 'वॉर 2' 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज की जाएगी.'
टीजर ने मचाया था धमाल
कुछ समय पहले वॉर 2 के टीजर ने धमाल मचा दिया था. जिसमें ऋतिक और जूनिया एनटीआर के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है. दोनों जमीन से लेकर हवा तक लड़ते नजर आए. हालांकि इन दोनों के एक्शन के बीच कियारा आडवाणी पूरी लाइमलाइट लूटकर ले गई. एक्ट्रेस नको पहली बार स्क्रीन पर बिकनी पहने देखा गया. फिल्म में कियारा का सबसे ज्यादा बोल्ड लुक देखने को मिलने वाला है. बता दें, वॉर 2 साल 2019 में आई वॉर का सीक्वल है. वॉर में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) लीड रोल में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें- अंदर से ऐसा दिखता है 'सैयारा' एक्टर अहान पांडे का 4 मंजिला घर, हर जगह हैं पेड़-पौधे
ये भी पढ़ें- 11 साल लिव-इन में रही 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की ये एक्ट्रेस, बोलीं- 'मैं एक पिंजरे में थी'