अंदर से ऐसा दिखता है 'सैयारा' एक्टर अहान पांडे का 4 मंजिला घर, हर जगह हैं पेड़-पौधे
Ahaan Panday House Inside Video: 'सैयारा' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. इसके एक्टर अहान पांडे भी फेमस हो चुके हैं, चलिए देखते हैं अहान का घर अंदर से कैसा दिखता है.
Ahaan Panday House Inside Video: 'सैयारा' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. इसके एक्टर अहान पांडे भी फेमस हो चुके हैं, चलिए देखते हैं अहान का घर अंदर से कैसा दिखता है.
Ahaan Panday House Photograph: (Youtube @AlannaandIvor)
Ahaan Panday House Inside Video: सैयारा (Saiyaara) एक्टर अहान पांडे ने अपनी पहली ही फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. सिर्फ चार दिनों में ही फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. अहान की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है और हर ओर उनकी चर्चा की जा रही है. अहान की फैमिली की बात करें तो वो एक्टर चंकी पांडे के भाई और बिजनेसमैन चिक्की पांडे के बेटे हैं. अहान की बहन अलाना पांडे एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. ऐसे में आज हम आपको एक्टर के घर की इंसाइड फोटो दिखाएंगे.
Advertisment
4 मंजिला घर में रहते हैं अहान
ahaan panday house Photograph: (alanna panday youtube)
अहान पांडे मुंबई में अपने पिता चिक्की पांडे और मां डियाने पांडे के साथ रहते हैं. अहान का मुंबई वाला घर बेहद ही खूबसूरत है, जिसकी तस्वीरें उनकी बहन अलाना ने अपने यूट्यूब चैनल दिखाई थी. अलावा ने अपने घर का टूर करवाया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि पहले पूरा पांडे परिवार एक साथ रहता था, जिसमें चंकी पांडे का परिवार भी शामिल था. इस दौरान अलाना ने ये भी बताया कि उनके घर में एंट्री के लिए फिंगरप्रिंट एक्सेस लगे हुए हैं. साथ ही उनते पिता ने घर में ढेर सारे कैमरे भी लगवाएं हैं. अलाना की वीडियो के मुताबिक, अहान पांडे का पूरा परिवार नेचर लवर है, इसलिए एक्टर के घर में ढेर सारे पेड़-पौधे लगाए गए हैं.
ahaan panday house Photograph: (Alanna Panday Youtube)
अहान का खास रूम
अहान पांडे के घर मका हॉल बेहद शानदार है. उनके घर के अंदर भी कई पौधे लगए हैं. डाइनिंग टेबल से लेकर बार तक में वूडन का वर्क किा हुआ है. अहान की बहन अलाना ने बताया कि उनके घर में काम करने वाला पूरा स्टाफ उनके पिता द्वारा बनाए गए फ्लैटों में ही रहते हैं. जो उनके घर का ही हिस्सा है. अपनी वीडियो में अहान की बहन ने बताया कि उनके पूरे घर में एक जगह ऐसी है जो बाकी हिस्सों से मेल नहीं खाती और वो है गेमिंग रूम. ये अहान के लिए खास है, क्योंकि वो अपने दोस्तों के साथ यहां ज्यादा समय बिताते हैं. वीडियो में अलाना अपने भाई अहान का कमरा भी दिखाने कि कोशिश करती हैं, लेकिन एक्टर मना कर देते हैं.