शादी का पता नहीं, लेकिन बच्चे चाहते हैं 'सैयारा' एक्टर अहान पांडे, Video में कही ये बात

Ahaan Panday: फिल्म सैयारा एक्टर अहान पांडे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो शादी करने और बच्चों को लेकर क्या सोचते हैं.

Ahaan Panday: फिल्म सैयारा एक्टर अहान पांडे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो शादी करने और बच्चों को लेकर क्या सोचते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ahaan

Ahaan Panday Photograph: (Instagram @ahaanpandayy)

Ahaan Panday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे का नाम इन दिनों हर किसी कि जुबां पर है. अहान की डेब्यू फिल्म सैयारा (Saiyaara) सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं. फिल्म की कहानी से लेकर स्टार्स की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है. फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन ही हुए हैं और इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कि कमाई कर ली है. ऐसे में हर कोई अहान पांडे के बारे में जानना चाह रहा है. इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो शादी करने और बच्चों को लेकर बात करते नजर आए.

शादी के बारे में कही ये बात

Advertisment

अहान पांडे (Ahaan Panday) से अपनी एक्टिंग का लोगों में ऐसा जादू चलाया है कि लोग उनके फैन हो गए हैं. पूरे सोशल मीडिया पर हर कोई अहान के बारे में जानना चाह है. ऐसे में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो अहान कि बहन अलाना पांडे ने करीब दो साल पहले पोस्ट किया था. इस वीडियो में अहान बहन अलाना पांडे (Alanna Panday) संग शादी पर बात करते दिखे. जब अलाना उनसे पूछती हैं कि तुम्हारे लिए शादी की सही उम्र क्या है? तो अहान कहते हैं- ' 'मैं सच कहूं तो शादी के बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं. लेकिन मैं बच्चों के बारे में सोचता हूं.'

'मैं ये कैसे करूंगा'- अहान

वीडियो में आगे अहान की बाते सुन उनकी बहन हंसने लगती है. फिर अहान कहते हैं कि- 'मैं बच्चे बिना शादी के कैसे करूंगा, मुझे नहीं पता.' ये देखकर एक बात तो साफ हो गई है कि अहान फिलहाल शादी नहीं, बल्कि अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं. फिल्म सैयारा की बात करें तो हर ओर बस इसकी इस चर्चा हो रही हैं. फिल्म ही नहीं इसके गाने भी तहलका मचा रहे हैं. लोग इस फिल्म को आशिकी 2 से कंपेयर कर रहे हैं. बता दें, फिल्म में अहान के साथ लीड रोल में  अनीत पड्डा (Aneet Padda) नजर आ रही हैं और फिल्म को मोहित सूरी (Mohit Suri) ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें- 'मुझे बच्चे चाहिए', 32 की उम्र में मां बनना चाहती हैं मृणाल ठाकुर, शादी को लेकर कही ये बात

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Alanna Panday ahaan panday Saiyaara
Advertisment