'मुझे बच्चे चाहिए', 32 की उम्र में मां बनना चाहती हैं मृणाल ठाकुर, शादी को लेकर कही ये बात

Mrunal Thakur on Marriage: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में अपनी शादी को लेकर बात की, साथ ही उन्होंने बच्चों का भी जिक्र किया.

Mrunal Thakur on Marriage: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में अपनी शादी को लेकर बात की, साथ ही उन्होंने बच्चों का भी जिक्र किया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Mrunal Thakur

Mrunal Thakur Photograph: (Social Media)

Mrunal Thakur on Marriage: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी और आज वो बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में छा गई हैं. एक्ट्रेस ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. अब मृणाल जल्द ही अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ 'सन ऑफ सरदार 2' (Son Of Sardaar 2) में नजर आने वाली है. मृणाल और फिल्म की पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है, हाल ही में ये सब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' (The Great Indian Kapil Show) पर पहुंचे. इस दौरान हसीना ने अपनी शादी को लेकर बात की, साथ ही बच्चों का भी जिक्र किया.

बच्चा चाहती है मृणाल

Advertisment

हाल ही में  'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में  'सन ऑफ सरदार 2' की टीम पहुंची. इस दौरान अजय देवगन (Ajay Devgn), मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और रवि किशन (Ravi Kishan) जैसे सितारों ने शो पर समां बांध दिया. हमेशा की तरह शो के होस्ट कपिल शर्मा ने स्टार्स संग खूब मस्ती की. इस दौरान कपिल ने मृणाल से जब कहा कि शादी करनी ही नहीं चाहिए तो एक्ट्रेस ने बच्चों की इच्छा जताई. कपिल ने कहा- ' 'मैं तो कहता हूं कि शादी करो ही मत. इस टॉपिक को इग्नोर करो.' तो मृणाल कहती हैं कि 'मुझे करनी है शादी. बचपन से मेरा ख्वाब रहा है शादी करने का. मैं शादी करना चाहती हूं. मुझे बच्चे चाहिए.'

कब शादी करेंगी मृणाल?

मृणाल ने जब शादी को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की तो उनकी बात सुनकर रवि किशन, कपिल शर्मा और अजय देवगन जोर-जोर से हंसने लगे. वहीं मृणाल की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो एक्ट्रेस को लेकर करीब डेढ़ साल पहले खबर आई थी कि वो साउछ के एक स्टार को डेट कर रही हैं. चर्चा तो ये भी थी कि वो साउथ एक्टर संग जल्द शादी करेंगी. हालांकि एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट में शादी की अफवाहों को झूठा बताया था. वहीं, मृणाल का नाम रैपर-सिंगर बादशाह संग भी जोड़ा गया था. लेकिन एक्ट्रेस की ओर से इसे लेकर कुछ ऑफिशियल नहीं कहा गया.

ये भी पढ़ें- क्या सच में सोनम रघुवंशी-राजा के हनीमून हत्याकांड पर फिल्म बनाएंगे आमिर खान? एक्टर ने बताई सच्चाई

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Son of Sardaar 2 mrunal thakur news mrunal thakur marrige mrunal thakur films actress mrunal thakur Mrunal Thakur
Advertisment