क्या सच में सोनम रघुवंशी-राजा के हनीमून हत्याकांड पर फिल्म बनाएंगे आमिर खान? एक्टर ने बताई सच्चाई

Raja Raghuvanshi Murder Case: ऐसी खबरें आ रही थी कि राजा रघुवंशी मर्डर केस पर आमिर खान फिल्म बनाएंगे. अब हाल ही में एक्टर ने इसकी सच्चाई बताई है. वाली है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आमिर खान इसे बनाने वाले हैं.

Raja Raghuvanshi Murder Case: ऐसी खबरें आ रही थी कि राजा रघुवंशी मर्डर केस पर आमिर खान फिल्म बनाएंगे. अब हाल ही में एक्टर ने इसकी सच्चाई बताई है. वाली है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आमिर खान इसे बनाने वाले हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sonam raghuwanshi

raja raghuvanshi murder case Photograph: (social media)

Raja Raghuvanshi Murder Case: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की हाल ही में फिल्म सितारें जमीन पर (Sitaare Zameen Par) रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने बहेद पसंद किया. देखा जाए तो आमिर हमेशा अपनी फिल्मों के सब्जेक्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं. वो हमेशा ऐसे मुद्दों पर फिल्म बनाना पसंद करते हैं, जिससे दर्शक कनेक्ट कर पाए. इस बीच खबर आ रही थी कि आमिर मेघालय के चर्चित हनीमून मर्डर केस 'राजा रघुवंशी हत्याकांड' पर फिल्म बनाने वाले हैं. ऐसे में अब एक्टर ने इसकी सच्चाई बताई है.

मर्डर केस पर फिल्म बनाएंगे आमिर!

Advertisment

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि आमिर खान (Aamir Khan)  'राजा रघुवंशी हत्याकांड' केस पर फिल्म बनाने वाले हैं. कहा तो ये भी जा रहा था कि आमिर ने अपनी प्रोडक्शन हाउस की टीम के साथ इस केस की कहानी पर रिसर्च करना भी शुरू कर दी है. ये खबर पूरे सोशल मीडिया पर फेल गई थी. ऐसे में आमिर ने इस खबर को झूठा बताया है. बॉलीवुड हंगामा कि रिपोर्ट कि मुताबिक, आमिर का कहना है कि वो इस केस पर फिल्म नहीं बना रहे हैं. उन्हें तो ये भी नही पता कि आखिर ये झूठी खबर कैसे फैल गई. एक्टर ने इस बात को पूरी तरह से नकार दिया है.

क्या है ये पूरा केस?

बता दें,  इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi)ने सोनम (Sonam Raghuvanshi) नाम की लड़की से 11 मई 2025 को शादी की थी. शादी के कुछ ही दिन बाद, 20 मई को ये कपल मेघालय हनीमून के लिए चले गए. फिर 23 मई के बाद दोनों के लापता होने की खबर आने लगी. बाद में  2 जून को राजा का शव वेई सॉडोंग जलप्रपात के पास मिला. शुरुआत में सोनम को गुमशुदा बताया गया, लेकिन फिर खुलासा हुआ कि सोनम ने अपने प्रेमी  राज कुशवाहा और उसके तीन दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. फिलहाल सभी आरोपी जेल में हैं. 

ये भी पढ़ें- 'काला हूं, गोरा होता तो क्या कर लेता', नवाजुद्दीन सिद्दीकी का छलका दर्द, स्टार किड्स को लेकर कही ये बात

ये भी पढ़ें-रोमांस के खुमार में डूबने वाला है बॉलीवुड, 'सैयारा' के बाद रिलीज होंगी ये 10 रोमांटिक फिल्में

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Sonam Raghuvanshi Story Sonam Raghuvanshi Raja Raghuvanshi Sonam Raghuvanshi Raja Raghuwanshi Hatyakand Aamir Khan aaamir khan news
Advertisment