'काला हूं, गोरा होता तो क्या कर लेता', नवाजुद्दीन सिद्दीकी का छलका दर्द, स्टार किड्स को लेकर कही ये बात

Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने रंग-रूप की वजह से करियर में आई बाधाओं के बारे में बात की. उन्होंने स्टार किड्स और अपनी फिल्मों के बीच हो रहे भेदभाव का भी जिक्र किया.

Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने रंग-रूप की वजह से करियर में आई बाधाओं के बारे में बात की. उन्होंने स्टार किड्स और अपनी फिल्मों के बीच हो रहे भेदभाव का भी जिक्र किया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Nawazuddin Siddiqui

Nawazuddin Siddiqui Photograph: (Social Media)

Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम इंडस्ट्री की टॉप स्टार्स में शामिल है. उनकी एक्टिंग के लोग मुरीद हैं. लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था, उनकी   स्टारडम की जर्नी काफी मुश्किलों से भरी रही है.  नवाजुद्दीन ने अपने सांवले रंग और छोटी हाइट को लेकर काफी रिजेक्शन झेले हैं. अब हाल ही में एक्टर ने अपने रंग-रूप की वजह से हुए भेदभाव के बारे में बात की. इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने स्टार किड्स और अपनी फिल्मों के बीच हो रहे बेदभाव का भी जिक्र किया.

Advertisment

सांवले रंग को लेकर झेला रिजेक्शन

हाल ही में नयनदीप रक्षित संगा बातचीत में नवाजुद्दीन ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि लुक्स की वजह से इंडस्ट्री में उन्हें क्या-क्या झेलना पड़ा, तो एक्टर ने कहा- 'वो तो आज तक झेलने पड़ते हैं. शुक्र है कि इंडस्ट्री ऐसा नहीं सोचती, लेकिन यह सोच अभी भी समाज में मौजूद है. शुरुआती दिनों में बहुत लोगों ने कहा कि आप एक्टर दिखते नहीं हो. इससे मुझे बुरा लगता था. अब क्या करें? काला-कलूटा हूं तो यहां तक पहुंच गया, अगर गोरा होता तो क्या कर देता मैं.' 

स्टार किड्स को लेकर कही ये बात

बॉक्स ऑफिस फेलियर के बारे में नवाजुद्दीन ने कहा कि उन्हें इसका कोई डर नहीं है. वहीं, स्टार किड्स का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा- 'मुझे कोई डर नहीं है. लेकिन हां, बहुत से ऐसे एक्टर्स होते हैं जिन्हें रिजेक्ट किया जाता है, लेकिन वे अपने फिल्मी बैकग्राउंड और सपोर्ट सिस्टम की वजह से वापस आते रहते हैं. हम जैसे लोग मैं, मनोज बाजपेयी या हमारे जैसे कई एक्टर्स को बॉक्स ऑफिस फेलियर का डर नहीं है. आप मनोज बाजपेयी से क्या कहेंगे? वह बॉक्स ऑफिस से ऊपर उठ चुके हैं. हमारी फिल्में सिर्फ 200-300 स्क्रीनों पर लगती हैं, जबकि स्टार किड्स की फिल्में हर सिनेमाघर में रिलीज होती हैं.' बता दें, एक्टर को आखिरी बार जी5 की फिल्म ‘कोस्टाओ’में देखा गया था.

ये भी पढ़ें- रोमांस के खुमार में डूबने वाला है बॉलीवुड, 'सैयारा' के बाद रिलीज होंगी ये 10 रोमांटिक फिल्में

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Nawazuddin Siddiqui latest news in Hindi actor nawazuddin siddiqui Nawazuddin Siddiqui films मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment