Bollywood Upcoming Romantic Films: इन दिनों सिनेमाघरों में रोमांस का जादू देखने को मिल रहा है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म सैयारा (Saiyaara) खूब धूम मचा रही हैं. लेकिन मूवी लवर्स के लिए ये यही खत्म नहीं होने वाला है. 2025 और 2026 में अभी कई रोमांटिक फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जो फैंस का दिल छू लेंगी. तो चलिए जानते हैं लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है.
1. धड़क 2 (Dhadak 2)
सैयारा के बाद सिद्धार्थ चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी रोमांस करते नजर आने वाली हैं. शाजिया इकबाल के डायरेक्शन में बनी फिल्म धड़क 2 सिनेमाघरों में 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी.
2. परम सुंदरी (Param Sundari)
जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म 'परम सुंदरी' भी एक रोमांटिक फिल्म है, जो पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अबअगस्त या सितंबर में रिलीज होगी.
3. सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari)
जाह्नवी कपूर की एक और रोमांटिक फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी इस साल रिलीज होने वाली है, जिसमें वरुण धवन उनके साथ रोमांस करते नजर आएंगे. ये फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी.
4. कार्तिक की लव स्टोरी
अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की भी लव स्टोरी फिल्म आने वाली है. हालांकि अभी तक इसका टाइटल सामने नहीं आया है. ये फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज की जा सकती है.
5. तेरे इश्क में (Tere Ishk Mein)
कृति सेनन और धनुष पहली बार एक लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम तेरे इश्क में हैं. इस फिल्म को रांझणा का सीक्वल बताया जा रहा है. ये फिल्म 2025 के नवंबर में रिलीज होगी.
6. दे दे प्यार दे 2 (De De Pyaar De 2)
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' भी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो इस साल के अंत में रिलीज हो सकती है.
7. आवारापन 2 (Awarapan 2)
इमरान हाशमी एक बार फिर इंटेंस लव स्टोरी लेकर आने वाले हैं. उनकी फिल्म 'आवारापन 2' 3 अप्रैल, 2026 को रिलीज होगी, जो 2007 में आई 'आवारापन' का सीक्वल है.
8. है जवानी तो इश्क होना है (Hai Jawani Toh Ishq Hona Hai)
वरुण धवन, पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर की रोमांस कॉमेडि फिल्म है जवानी तो इश्क होना है 10 अप्रैल, 2026 को रिलीज होगी.
9. तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri)
अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन की जोड़ी एक बार फिर लोगों को एंटरटेन करने वाली है. अगले साल 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी.
10. लव एंड वॉर (Love And War)
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- राज कपूर जिस्म, तो उनकी आत्मा और आवाज था ये सिंगर, मौत के बाद बिखर गए थे शोमैन