/newsnation/media/media_files/2025/07/22/jaya-bhattacharya-2025-07-22-16-31-51.jpg)
jaya bhattacharya Photograph: (social media)
Jaya Bhattacharya: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से लेकर 'थपकी प्यार की' और 'ऐसे न करो विदा' जैसे टीवी शोज में नजर आई जया भट्टाचार्या ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. टीवी से पहले एक्ट्रेस कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. जिनमें शाहरुख खान की देवदास भी शामिल है. हालांकि एक्ट्रेस को उनकी प्रोफेशनल लाइफ में जितनी सफलता मिली उतने ही उतार-चढ़ाव उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में देखे. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है.
19 साल बड़े डायरेक्टर को किया डेट
हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में जया ने अपनी पर्सनल लाइफ के कई राज खोले. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो 11 साल लिव-इन रिलेशन में रही थी. एक्ट्रेस ने कहा- ' 'मैं फेमस डायरेक्टर मजाहिर रहीम के साथ लंबे समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रही थीं और मुझे इस दौरान कास्टिंग काउच का भी शिकार होना पड़ा था. रहीम काफी पढ़े लिखे और टैलेंटेड थे. हमारे बीच 19 साल का एज गैप था. उन्हें डर लगता था कि मैं हाथ से न छूट जाऊं. मैं उनकी बहुत शुक्रगुजार हूं. अगर वो न मिलते तो पता नहीं कितने मिल जाते.'
11 साल लिव-इन में रही एक्ट्रेस
एक्ट्रेस जया भट्टाचार्या ने आगे कहा, 'मैं 11 साल रिलेशन में थी. 11 साल साथ रहने के बाद मैं उनसे कुछ महीने दूर रही फिर मुझे अहसास हुआ कि मैं एक पिंजरे में थी. उन्होंने मुझे बहुत प्रोटेक्ट करके रखा था. पहले रहीम जी के साथ शादी का ख्याल आया था, लेकिन फिर 5 साल बाद मैं जिद पर अड़ गई की मैं शादी नहीं करूंगी, लेकिन रहीम जी करना चाहते थे. रहीम जी को बच्चे चाहिए थे और मुझे बच्चा नहीं चाहिए था. मुझे काम करना था, मां-पिता का ध्यान रखना था.' बता दें, जया कि उम्र 47 साल हो गई है और उन्होंने आज तक शादी नहीं की है. वो एक NGO से जुड़ी हुई हैं. जो स्ट्रीट डॉग्स की देखभाल करते हैं.
ये भी पढ़ें- शादी का पता नहीं, लेकिन बच्चे चाहते हैं 'सैयारा' एक्टर अहान पांडे, Video में कही ये बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us