समंदर किनारे बसा है 'War 2' एक्टर ऋतिक रोशन का आलीशान घर, अंदर से है ऐसा दिखता

Hrithik Roshan House Photos: हम आपको बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम और वॉर 2 के एक्टर ऋतिक रोशन के मुंबई वाले घर का होम टूर देने जा रहे हैं. जो अंदर से बहुत ही खूबसूरत है.

Hrithik Roshan House Photos: हम आपको बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम और वॉर 2 के एक्टर ऋतिक रोशन के मुंबई वाले घर का होम टूर देने जा रहे हैं. जो अंदर से बहुत ही खूबसूरत है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Hrithik House

Hrithik Roshan House Photograph: (Instagram @bjornwallander)

Hrithik Roshan House Photos: बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन जल्द ही वॉर 2 (War 2) में नजर आने वाले हैं. एक्टर की ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वैसे बात अगर उनकी पर्सनल लाइफ की करें तो वो मुंबई के जुहू में रहते हैं. एक्टर का घर समंदर किनारे बसा है, जो अंदर से बेहद ही खूबसूरत है. चलिए आपको दिखाते हैं ऋतिक के घर की इनसाइड फोटोज-

Advertisment

ऋतिक रोशन अपनी फैमिली के साथ मुंबई  जुहू में स्थित 3000Sq ft के घर में रहते हैं. एक्टर का ये घर 4BHK है जिसमें 2 बेडरूम हैं. ऋतिक का घर अलग-अलग रंगों से सजाया गया है. ये एक्टर के घर का लिविंग एरिया है.

Hrithik House
Hrithik House Photograph: (Social Media)

ऋतिक अपने घर की झलक अक्सरइंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. उनके घर के लिविंग एरिया की दीवारें व्हाइट कलर की हैं. जिनपर कई सुंदर पेंटिग्स लगाई गई है. इसके अलावा यहां पर ब्लू सोफे रखे गए हैं.

Hrithik House (1)
Hrithik House Photograph: (Instagram @hrithikroshan)

वॉर 2 एक्टर का बेडरूम भी काफी बड़ा है. जहां पर एक किंग साइज बेड देखने को मिलेगा. साथ ही यहां एक मैचिंग काउच भी रखा है. कमरे में बड़ा सा झूमर और डार्क कलर के पर्दे लगाए गए हैं. वहीं, बच्चों के कमरे की दीवार में वर्ल्ड मेप लगाया हुआ है. 

Hrithik House (2)
Hrithik House Photograph: (Instagram @hrithikroshan @bjornwallander)

एक्टर की घर की बालकनी से समुद्र का बहुत खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. अक्सर एक्टर यहां अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं.

Hrithik House
Hrithik House Photograph: (Instagram @hrithikroshan)


ऋतिक रोशन के घर में एक एरिया बहुत सारे गद्दे लगाए गए है, जहां वो बैठकर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. वहां कि दीवारों पर व्हाइट कलर का पेंट किया गया है. वहीं, घर का डाइनिंग एरिया भी काफी शानदार है.

Hrithik House (3)
Hrithik House Photograph: (Instagram @bjornwallander)

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन बहुत जल्द  वॉर 2 में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ साउथ स्टार जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी लीड रोल में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें-‘WAR 2’ के इवेंट में भड़के जूनियर NTR, ऋतिक से कंपेयर किए जाने पर कह डाली ये बात

ये भी पढ़ें-  '15 अगस्त' से पहले वायरल हो रहा ये देशभक्ति गाना, दुश्मनों से बदला लेने बॉर्डर के लिए निकले भोजपुरी स्टार

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Hrithik Roshan WAR 2 latest news in Hindi actor hrithik roshan Hrithik Roshan war 2 मनोरंजन न्यूज़ hrithik roshan house inside photos
Advertisment