/newsnation/media/media_files/2025/08/12/nirhua-2025-08-12-10-47-36.jpg)
Maai Ho Lalanwa De Da Photograph: (Social Media)
Independence Day 2025: देशभर में हर साल 15 अगस्त, को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. इस साल के सेलिब्रेशन में महज तीन दिन बचे हैं और ऐसे में तैयारियां जोरों पर हैं. देश के जवान परेड की खास तैयारी कर रहे हैं. वहीं, स्कूल, कॉलेज में बच्चे प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं तो कोई अभी से पतंगे उड़ाने लगे हैं. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर भी देशभक्ति से जुड़े गाने फिल्में ट्रेंड करने लगे हैं. इन्हीं में एक भोजपुरी देशभक्ति गाना यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहा ये देशभक्ति गाना
दरअसल, हम जिस देशभक्ति गाने की बात कर रहे हैं, वो दिनेश लाल यादव (Dinesh lal Yadav) उर्फ निरहुआ का भोजपुरी गाना ‘माई हो ललनवा दे दा’ (Maai Ho Lalanwa De Da) है, जो पिछले कुछ दिनों से यूट्यूब पर खूब सुना जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर निरहुआ के ये गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है, जो आपको देशभक्ति के जोश से भर देगा. वीडियो में निरहुआ इंडियन आर्मी की वर्दी में दिखाई दे रहे हैं, जो एक मां को उसके बच्चे से मिलाने का वादा करते हैं और फिर ‘बॉर्डर’ पर पाकिस्तान के खिलाफ एक जंग छेड़ने के लिए निकल पड़ते हैं.
वीडियो को मिले मिलियन्स व्यूज
भोजपुरी देशभक्ति गाना ‘माई हो ललनवा दे दा’ में निरहुआ की पत्नी का रोल आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने निभाया है. जब दुश्मनों से लड़ने के लिए सभी लोग निगल पड़ते हैं तो उनकी पत्नियां भावुक हो जाती हैं. ये गाना एकदम ही भावुक कर देने वाला है. इस गाने को साल 2018 में 15 अगस्त के मौके पर रिलीज किया गया था. जिसे आलोक कुमार ने अपनी आवाज दी है. इसके लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और म्यूजिक सजनीश मिश्रा ने दिया है. 7 साल पहले रिलीज हुए इस गाने को लोग आज भी बेहद पसंद करते हैं और यही वजह है कि इसे 35 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- ‘WAR 2’ के इवेंट में भड़के जूनियर NTR, ऋतिक से कंपेयर किए जाने पर कह डाली ये बात