‘WAR 2’ के इवेंट में भड़के जूनियर NTR, ऋतिक से कंपेयर किए जाने पर कह डाली ये बात

Junior NTR Viral Video: हैदराबाद में फिल्म वॉर 2 का एक इवेंट हुआ था जिसमें जूनियर एनटीआर बुर तरह भड़कते नजर आए. चलिए जानते हैं, आखिर ऐसा क्या हुआ.

Junior NTR Viral Video: हैदराबाद में फिल्म वॉर 2 का एक इवेंट हुआ था जिसमें जूनियर एनटीआर बुर तरह भड़कते नजर आए. चलिए जानते हैं, आखिर ऐसा क्या हुआ.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Junior NTR

Junior NTR Photograph: (Social Media)

Junior NTR Viral Video: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर की मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 (War 2) का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर चारों ओर इस फिल्म का लेकर बज बना हुआ है. कुछ दिन पहले मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज किया था. जिसके बाद लोगों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है, ऐसे में टीम इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही. हाल ही में हैदराबाद में फिल्म का एक इवेंट हुआ था जिसमें जूनियर एनटीआर बुर तरह भड़कते नजर आए. चलिए जानते हैं, आखिर ऐसा क्या हुआ.

Advertisment

इवेंट में क्यों भड़के जूनियर एनटीआर? 

दरअसल, जब जूनियर एनटीआर स्टेज पर बोल रहे थे तो कुछ लोग चिल्लाकर उन्हें बार-बार डिस्टर्ब कर रहे थे. ऐसे में एक्टर ने फैन से चिल्लाने को मना कर दिया. एक्टर का जो वीडियो वायरल (Junior NTR Viral Video) हो रहा है, उसमें जूनिया एनटीआर कह रहे हैं- 'भाई, क्या मैं चला जाऊं? चला जाऊं मैं? मैंने आपसे क्या कहा था? जब मैं बोलूं तो शांत रहना. माइक रखकर स्टेज से जाने में मुझे एक सेकंड भी नहीं लगेगा. क्या मैं बोल लूं अब? शांत रहो' इस दौरान जूनियर एनटीआर के चेहरा गुस्से से भर जाता है. 

ऋतिक से कंपेयर पर क्या बोलें NTR?

इस दौरान जूनियर एनटीआर ने‘जनाब-ए-आली’ गाने में ऋतिक रोशन के साथ की गई तुलना पर भी बात की. एक्टर ने कहा- 'ये कम्पेरिजन फैंस को फिल्म से गुमराह कर सकती हैं. यह कोई हार-जीत का मुकाबला नहीं था. हम दोनों ही एक्टर एक-दूसरे के सपोर्ट्स थे. इसमें कोई शक नहीं कि ऋतिक देश के सबसे अच्छे डांसर में से एक हैं. ऋतिक फिल्म के सेट पर हर दिन कमाल की एनर्जी लेकर आते थे.

इस फिल्म के दौरान मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. मैं फिल्म के पहले पार्ट में ऋतिक के काम को कभी नहीं भूलूंगा. उस गर्मजोशी ने मेरे बॉलीवुड में डेब्यू के सफर को बहुत आसान बना दिया.' बता दें, वॉर 2  साल 2019 में आई फिल्म वॉर का सीक्वल है. वॉर में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन थे.

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने उदित नारायण की Kissing कंट्रोवर्सी पर यूं लिए मजे, बोले - 'जादू ही कर देते हैं'

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Viral Video Hrithik Roshan Junior NTR Films Junior NTR Hrithik Roshan war 2 WAR 2
Advertisment