/newsnation/media/media_files/2025/08/12/udit-narayan-kapilsharma-2025-08-12-08-54-19.jpg)
UDIT NARAYAN-KAPIL SHARMA Photograph: (Social Media)
Kapil Sharma on Udit Narayan Kiss: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) का नया सीजन इन दिनों लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में शिल्पा शेट्टी और हूमा कुरैशी अपने भाई-बहन के साथ पहुंचे थे और खूब मस्ती करते नजर आए. वहीं, अब शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है. जिसमें र बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज सिंगर्स नजर आ रहे हैं. इस दौरान कपिल मस्तीभरी अंदाज में दिगग्ज सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) से जुड़े एक पुराने किस्से पर चुटकी लेते नजर आए.
कपिल के शो में पहुंचे सिंगर्स
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अपकमिंग एपिसोड में इस बार गेस्ट बनकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज सिंगर्स पहुंचेंगे. शो का जो प्रोमो सामने आया है, उसमें कपिल शान, विशाल ददलानी, शेखर रवजियानी और नीति मोहन संग नजर आ रहे हैं.
कपिल शर्मा सभी के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं. इस दौरान कपिल शान और उदित नारायण को कंपेयर करते दिखें. वो सिंगर शान से कहते दिखें- 'शान भाई और उदित सर हंसते-हंसते गाते हैं. दोनों से ही मिलने फैंस स्टेज तक आते हैं. दोनों में फर्क बस इतना है कि शान भाई फैंस को जादू की झप्पी देते हैं और उदित जी तो जादू ही कर देते हैं.' ये बात सुन वहां मौजूद सभी सिंगर्स, लोग, जज और खुद कपिल भी हंसने लग जाते हैं.
फीमेल फैंस को किया था किस
दरअसल, कुछ समय पहले उदित नारायण के शोज से कई वीडियो वायरल हुए थे. जहां वो अपनी कई फीमेल फैंस (Udit Narayan Kiss Female Fans) को किस करते नजर आए था. एक वीडियो में फीमेल फैन सिंगर के साथ सेल्फी लेने आ रही थी तो सिंगर ने पहले तो उनके साथ फोटो क्लिक करवाई. उसके बाद गले लगाकर किस किया. एक के बाद एक फैंस के साथ सिंगर ने ऐसा ही किया. हद तो तब हुई जब उदित नारायण ने एक फैन के गाल कि जगह होठों पर ही किस कर लिया. वीडियो वायरल होने के बाद सिंगर को काफी ट्रोल किया गया. वहीं, इस बारे में उदित नारायण ने कहा था कि ये उनका फैंस के लिए प्यार है.
WTF! what is Udit Narayan doing 😱 pic.twitter.com/Rw0azu72uY
— Abhishek (@vicharabhio) January 31, 2025
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत संग डेब्यू करने वाली 'केदारनाथ' एक्ट्रेस को मिला 'Bigg Boss 19' का ऑफर?
ये भी पढ़ें- 5000 करोड़ प्रोपर्टी के मालिक हैं पिता, फिर भी एक्ट्रेस को नहीं मिली फूटी कौड़ी, अपने दम पर बनी करोड़ों की मालकिन