5000 करोड़ प्रोपर्टी के मालिक हैं पिता, फिर भी एक्ट्रेस को नहीं मिली फूटी कौड़ी, अपने दम पर बनी करोड़ों की मालकिन

Bollywood Actress: बॉलीवुड की रॉयल फैमिली से आने वाली इस एक्ट्रेस के पिता के पास बेसूमार दौलत है. लेकिन उनके पिता अपनी पुश्तैनी जायदाद से बेटी को एक फूटी कौड़ी नहीं दे सकते हैं.

Bollywood Actress: बॉलीवुड की रॉयल फैमिली से आने वाली इस एक्ट्रेस के पिता के पास बेसूमार दौलत है. लेकिन उनके पिता अपनी पुश्तैनी जायदाद से बेटी को एक फूटी कौड़ी नहीं दे सकते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Sara Ali Khan (2)

Bollywood Actress Photograph: (Instagram)

Bollywood Actress: बॉलीवुड की रॉयल फैमिली से आने वाली इस एक्ट्रेस के पिता के पास बेसूमार दौलत है. हसीना के पिता की नेटवर्थ 1300 करोड़ है, वहीं, उनके पास 5000 करोड़ की पुश्तैनी जायदाद हैं. लेकिन बावजूद भी वो अपनी बेटी को एक फूटी कौड़ी नहीं दे सकते हैं. भले ही ये एक्ट्रेस रॉयल फैमिली से तालुक्क रखती हैं, लेकिन वह खुद भी करोड़ों की मालकिन हैं. उन्होंने अपने खुद के दम पर  कई बड़े स्टार्स के साथ कई हिट फिल्में दी है और तगड़ी कमाई की है. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस? 

कौन है ये एक्ट्रेस?

Advertisment

ये कोई और नहीं, पटौदी खानदान और सैफ अली खान की बेटी सारा हैं, जो 12 अगस्त को अपना 30वां जन्मदिन मना (Sara Ali Khan Birthday)  रही हैं. सारा ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और कई हिट फिल्मों में काम किया है और खूब पैसे भी कमाए है. लेकिन सारा को उनके पिता की  पैतृक संपत्ति से कुछ नहीं मिलने वाला है. दरअसल, सैफ 5000 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है लेकिन वे अपनी संपत्ति को अपने चार बच्चों सारा-इब्राहिम और तैमूर-जेह के नाम नहीं कर सकते हैं.  

पिता की प्रोपर्टी में नहीं मिलेगा हिस्सा?

दरअसल,  पटौदी हाउस से जुड़ी सभी संपत्तियां और अन्य रेलिवेंट प्रॉपर्टी भारत सरकार के विवादास्पद शत्रु विवाद अधिनियम 1968 के तहत आती है. ऐसी संपत्तियों पर कोई भी अधिकार का दाला नहीं कर सकता है और उन्हें विरासत में भी नहीं दिया जा सकता है.वहीं रिपोर्टों से पता चलता है कि सैफ अली खान के परदादा, हमीदुल्ला खान ब्रिटिश शासन के तहत नवाब थे. उन्होंने कभी भी अपनी सभी प्रॉपर्टी का वसीयतनामा नहीं बनवाई थी. अगर सैफ अपने प्रोपर्टी को बच्चों को देते हैं तो एक्टर के परदादी के पाकिस्तान में वंशज इस मामले पर आपत्ति उठा सकते हैं.

खुद करोड़ों की मालकिन हैं सारा

सारा अली खान खुद करोड़ों की मालकिन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 82 करोड़ रुपये की संपत्ति (Sara Ali Khan Networth) की मालकिन हैं. सारा के फिल्मों की फीस की बात करें तो वह अपनी एक फिल्म के लिए पांच से सात करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट और एड से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं. सारा ने मुंबई में एक घर भी खरीदा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके घर की कीमत तकरीबन 1.5 करोड़ रुपये है. वहीं, सारा को महंगी गाड़ियों का भी शौक है, उनके पास मर्सिडीज बेंज जैसी लग्जरी कार भी है.

ये भी पढ़ें- 'मैं कोई दूध की धूली नहीं हूं', सपना चौधरी ने एडल्ट कंटेंट को लेकर कही ये बात

Entertainment News in Hindi Sara Ali Khan Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi actress sara ali khan Sara Ali Khan Birthday मनोरंजन न्यूज़ happy birthday sara ali khan
Advertisment