/newsnation/media/media_files/2025/10/14/vivek-oberoi-1-2025-10-14-16-07-00.jpg)
Vivek Oberoi Photograph: (Social Media)
Vivek Oberoi on Business and One Night Stand: बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय इन दिनो काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं. जब से एक्टर की नेटवर्थे 1200 करोड़ रुपये हुई है, तब से ही वो चर्चा में है. एक्टर दुबई में अपने परिवार के साथ रहते हैं और वहीं, से बिजनेस कर रहे हैं. एक्टर का ज्यादातर फोकस अब बिजनेस पर ही रहता है. अब हाल ही में विवेक ने एक इंटरव्यू में अपने बिजनेस मंत्र के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने 'वन-नाइट स्टैंड' को लेकर अपने विचार भी शेयर किए.
पानवाले से सीखा बिजनेस करना
विवेक ओबेरॉय ने बताया- 'जब मुझे एहसास हुआ कि मैं पैसे कमाना जानता हूं, तो मैंने इसे बार-बार दोहराया. इससे मुझे अलग उत्साह और मजा मिला. लेकिन मैंने सोचा कि सिर्फ कमाना ही काफी नहीं, पैसा सही तरीके से निवेश करना भी जरूरी है. इसी सोच के चलते मैंने अर्थशास्त्र पढ़ना शुरू किया और निवेश के गुण सीखने का मन बनाया. पढ़ाई में सीखे सिद्धांतों को असली जिंदगी में लागू करने के लिए मैंने अपने कॉलेज के बाहर एक पानवाले के पास जाकर सीखना शुरू किया. मैंने देखा कि छोटे निवेश और समझदारी से पैसा बढ़ाया जा सकता है. इस अनुभव ने मुझे यह समझने में मदद की कि आर्थिक ज्ञान सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रहना चाहिए.'
एक्टिंग ने बिजनेस स्किल्स किए फीके
विवेक ने आगे कहा- यह लगभग पार्टनरशिप जैसा बन गया और मुझे हर महीने 6-7% रिटर्न मिल रहा था, जो शानदार था. कुछ महीनों में मुझे नुकसान भी हुआ, लेकिन मेरा माइंडसेट यह था कि अगले महीनों में पैसे वापस कमाए जाएं और मेरा उत्साह टूटने न पाए. आख़िरकार मैं वहां पूरी डोसा, चाय और पान-बीड़ी की लाइन को माइक्रोफाइनेंस कर रहा था.' एक्टर ने कहा कि एक ब्रोकर से उन्होंने स्टॉक मार्केट में अप्रेंटिसशिप और ट्रेडिंग और मार्केट के विभिन्न पहलुओं के बारे में सीखा. लेकिन एक्टिंग में कदम रखने के बाद उनके बिजनेस स्किल्स फीके पड़ गए थे. लेकिन फिर बाद में करियर में आए उतार-चढ़ाव को देखते हुए उन्होंने फिर से बिजनेस में हाथ आजमाया.
'वन-नाइट स्टैंड' पर कही ये बात
विवेक ओवरॉय ने आगे 'वन-नाइट स्टैंड' पर कहा कि वो इसमें विश्वास नहीं करते. एक्टर ने कहा- 'मैं वन-नाइट स्टैंड वाला व्यक्ति नहीं हूं, मैं शादी में विश्वास करता हूं. मेरा फोकस पैसे बनाने पर नहीं, बल्कि संपत्ति बनाने पर है.' एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो विवेक ओबेरॉय का ज्यादातर फोकस अब बिजनेस पर ही रहता है. लेकिन वो फिल्मों में भी नजर आते हैं. एक्टर फिल्म मस्ती 4 और रामायण में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- 'Tumbbad' के डायरेक्टर संग फिल्म करने जा रहीं श्रद्धा कपूर, नए अवतार में जीतेंगी फैंस का दिल
ये भी पढ़ें- हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के शो में हुआ बवाल, हसीना को मिली गोली मारने की धमकी