हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के शो में हुआ बवाल, हसीना को मिली गोली मारने की धमकी

Sapna Chaudhary: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के शो में हंगामा मच गया. इस दौरान लोगों ने हसीना को जान से मारने तक की धमकी दे डाली. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

Sapna Chaudhary: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के शो में हंगामा मच गया. इस दौरान लोगों ने हसीना को जान से मारने तक की धमकी दे डाली. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
Sapna Chaudhary (1)

Sapna Chaudhary Photograph: (Instagram)

Sapna Chaudhary: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी अपनी डांस मूव्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में हसीना छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्टेज शो करने पहुंची थी. लेकिन शो के दौरान लोग स्टेज में चढ़कर डांस करने लगे और पैसे फेंकने लगे थे. जब उन्हें इस चीज के लिए मना किया गया तो  हंगामा मच गया था. ऐसे में सपना चौधरी बीच शो छोड़कर वापस अपने रिजॉर्ट के अपने कमरे में चली गईं. लेकिन कुछ लोग वहां भी पहुंच गए थे. चलिए जानते हैं, सपना के साथ क्या-क्या हुआ. 

Advertisment

सपना के शो में क्या हुआ था?

दरअसल, छत्तीसगढ़ के कोरबा में 12 अक्टूबर को सपना चौधरी स्टेज शो करने पहुंची थी. लेकिन कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ और हंगामे की वजह से उन्होंने ढाई घंटे की जगह सिर्फ एक घंटे में शो खत्म कर दिया. लोग जब स्टेज पर पैसे लुटाने लगे तो हसीना वापस लौट गई. लेकिन कुछ लोग उनके पीछे रिजॉर्ट तक पहुंच गए और उनके कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश करने लगे. इसके बाद रिजॉर्ट के संचालक चरणजीत सिंह की शिकायत पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ  एफआईआर दर्ज की, जिनमें अमित नवरंगलाल अग्रवाल, अनिल द्विवेदी, युगल शर्मा और सुजल अग्रवाल का नाम शामिल है.

जान से मारने की मिली धमकी

रिजॉर्ट के संचालक की शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने सपना और उनके साथ आए लोगों के साथ गाली-गलौज की. इतना ही नहीं उन्होंने गोली मारने की धमकी तक दी. वहीं, शिकायत में ये भी कहा गया है कि आरोपियों रिजॉर्ट में तोड़फोड़ की और सीसीटीवी का डीवीआर और दस हजार रुपये लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. दूसरी ओर, सपना चौधरी ने भी पुलिस और मीडिया को भेजे पत्र में कहा कि अगर मौके पर पुलिस और रिजॉर्ट के मालिक मदद नहीं करते तो उनकी जान जा सकती थी.

ये भी पढ़ें- इन एक्ट्रेसेस और मॉडल्स को डेट कर चुके हैं हार्दिक पंड्या, एक तो हैं फेमस बॉलीवुड एक्टर की पत्नी

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा के डेटिंग रूमर्स ने पकड़ी रफ्तार, एक्ट्रेस ने शेयर की कोजी फोटो

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Haryanavi dancer Sapna Chaudhary Dancer Sapna Chaudhary Sapna Chaudhary
Advertisment