/newsnation/media/media_files/2025/10/14/hardik-pandya-girlfriend-1-2025-10-14-14-20-18.jpg)
Hardik Pandya Girlfriend Photograph: (Instagram)
Hardik Pandya Girlfriends List: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने क्रिकेट मैचों को लेकर तो सुर्खियों में रहते ही है. लेकिन जब से उनका नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) से तलाक हुआ है तब से वो अपनी पर्सनल लाइफ के चलते काफी चर्चा में रहते हैं. तलाक के बाद हार्दिक का नाम कई हसीनाओं संग जोड़ा गया, लेकिन अब उन्बोंने मॉडल माहिका शर्मा (Mahieka Sharma) संग डेटिंग की अफवाहों को सच कर दिया है. ऐसे में जानते हैं कि क्रिकेटर किन-किन हसीनाओं को डेट कर चुके हैं.
नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic)
साल 2024 में हार्दिक का मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से तलाक हो गया था. इस कपल ने दो बार शादी की थी. एक बार प्राइवेट सेरेमनी और दूसरी शादी ग्रैंड लेवल पर की थी. लेकिन फिर दोनों अलग हो गए. दोनों का एक बेटा भी है. वहीं, तलाक के बाद हार्दिक का नाम कभी अनन्या पांडे तो कभी ब्रिटिश-इंडियन सिंगर जैस्मिन वालिया संग जुड़ा था.
माहिका शर्मा (Mahieka Sharma)
हार्दिक पंड्या इन दिनों मॉडल माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं. दोनों के रिश्ते की अफवाह काफी समय से उड़ रही थी और हाल ही में उन्होंने अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया है. दोनों को साथ में एयरपोट पर स्पॉट किया गया. इसके बाद हार्दिक ने सोशल मीडिया पर माहिका के साथ फोटो भी कंफर्म की. इस समय ये कपल टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं.
मॉडल लीशा शर्मा (Lisha Sharma)
नताशा से शादी से पहले हार्दिक का नाम मॉडल लीशा शर्मा के साथ भी जुड़ा था. साल 2016 में उनके अफेयर की खबरें जोरों पर थीं. लेकिन बाद में इनके ब्रेकअप की खबरें भी आने लगी थी. वहीं, हार्दिक के अफेयर की खबरें एक्ट्रेस एली अवराम (Elli AvrRam) संग भी आई थी. फिर साल 2018 में दोनों अलग हो गए.
लिस्ट में बॉलीवुड हसीनाएं
मॉडल्स के साथ-साथ हार्दिक पांड्या का नाम बॉलीवुड हसीनाओं संग भी जुड़ चुका है. जिनमें ईशा गुप्ता (Esha Gupta) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का नाम शामिल है. हालांकि हार्दिक और ईशा ने अपने रिश्ता को झूठा बताया था वहीं, उर्वशी ने इसे दोस्ती का नाम दिया था.
फेमस एक्टर की पत्नी को किया डेट
हार्दिक पंड्या का नाम बॉलीवुड के फेमस एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की पत्नि शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) संग भी जोड़ा गया था. हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस रिश्ते को कभी भी ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया था.
ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा के डेटिंग रूमर्स ने पकड़ी रफ्तार, एक्ट्रेस ने शेयर की कोजी फोटो
ये भी पढ़ें- क्या तुलसी की तरह वापसी करेंगी पार्वती?, 'कहानी घर-घर की' से जुड़ा अपडेट आया सामने