/newsnation/media/media_files/2025/10/13/hardik-pandya-and-mahikaa-sharma-dating-rumours-pick-up-pace-actress-shares-romantic-photo-with-cric-2025-10-13-19-45-11.jpg)
Mahieka Sharma Hardik Pandya
Mahieka Sharma Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस-फिटनेस कंटेंट क्रिएटर माहिका शर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया से लेकर मीडिया रिपोर्ट्स तक, दोनों के डेटिंग रूमर्स चर्चा का विषय बन चुके हैं. जी हां, दोनों ही लगातार हिंट दे रहे हैं कि इनके बीच कुछ तो है.
माहिका ने शेयर की हार्दिक संग कोजी फोटो
ऐसे में अब हाल ही में माहिका शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हार्दिक पांड्या के साथ एक खास तस्वीर साझा की है. इस फोटो में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में उनकी नजदीकियां फैंस का ध्यान खींच रही हैं, और इसने उनके रिश्ते को लेकर चल रही अटकलों को और हवा दे दी है.
हार्दिक ने बर्थडे पर शेयर की थी खास पोस्ट
इससे पहले हार्दिक पांड्या ने माहिका के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर कोजी फोटोज शेयर की थीं. इस पोस्ट के बाद से ही दोनों के बीच रिलेशनशिप की खबरों ने जोर पकड़ लिया था. वहीं इससे पहले एक एयरपोर्ट वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें हार्दिक, माहिका का इंतजार करते नजर आए थे.
हार्दिक की लाइफ बनी चर्चा का विषय
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ तब से लगातार चर्चा में है, जब से उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलगाव की खबरें सामने आई थीं. जी हां, नताशा से अलग होने के बाद हार्दिक का नाम जैस्मीन वालिया से भी जुड़ा, हालांकि इस पर दोनों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
क्या सच में साथ है हार्दिक और माहिका?
हाल के सोशल मीडिया पोस्ट्स और पब्लिक अपीयरेंस को देखें तो साफ है कि हार्दिक और माहिका एक-दूसरे के काफी करीब हैं. हालांकि, अब तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. दोनों के पोस्ट्स में दिए जा रहे इशारे और हिंट्स फैंस को लगातार एक्साइटेड कर रहे हैं. अब देखना ये होगा कि हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा कब इस रिश्ते को ऑफिशियल करते हैं.
ये भी पढ़ें: इस हफ्ते OTT लवर्स को मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट, भागवत चैप्टर 1 से द डिप्लोमैट रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज