इस हफ्ते OTT लवर्स को मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट, भागवत चैप्टर 1 से द डिप्लोमैट रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

Ott Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी लवर्स के लिए साउथ से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड से कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. चलिए आपको बताते है इन फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में.

Ott Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी लवर्स के लिए साउथ से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड से कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. चलिए आपको बताते है इन फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में.

author-image
Uma Sharma
New Update
bhagwat chapter 1 raakshas to final destination bloodlines these films and web series release this w

Ott Release This Week

OTT Release This Week: अक्टूबर त्योहार के सीजन के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एंटरटेनमेंट का धमाल होने वाला है. जी हां, 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जियो हॉटस्टार और जी 5 जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ सिनेमा की कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. इस हफ्ते थ्रिलर, हॉरर, क्राइम और फैमिली ड्रामा जैसे जॉनर्स में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलने वाला है. अगर आप भी सोच रहे हैं कि वीकेंड पर क्या देखे, तो ये हफ्ता आपके लिए फूल ऑन एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है. 

Advertisment

भागवत चैप्टर 1 : राक्षस

सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर फिल्म 'भगवत चैप्टर 1: राक्षस', जिसे अक्षय शेरे ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी एक लापता युवती के केस से शुरू होती है. फिल्म में अरशद वारसी एक तेज-तर्रार इंस्पेक्टर विश्वास भागवत का रोल निभा रहे हैं. वहीं जितेंद्र कुमार एक प्रोफेसर समीर के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म 'भागवत चैप्टर 1 : राक्षस' 17 अक्टूबर को जी 5 पर स्ट्रीम होगी.

द डिप्लोमैट सीजन 3

द डिप्लोमैट का नया सीजन 16 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रहा है. बता दें, सीजन 3 ब्रिटेन के एक राजदूत की कहानी को पेश करता है, जो एक इंटरनेशनल प्रॉब्लम से जूझता है. पहले दो सीजन की सफलता के बाद इस सीरीज का तीसरा सीजन भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी संभावना रखता है. 

द परफेक्ट नेबर

सच्ची घटना पर आधारित डॉक्यूमेंट्री 'द परफेक्ट नेबर', जो लोरिंज़ द्वारा की गई अजीके ओवेन्स की हत्या की कहानी को बयां करती है. ये  डॉक्यूमेंट्री फिल्म नेटफ्लिक्स पर 17 अक्टूबर से स्ट्रीम होगी. 

हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन

हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन अमेरिका एडवेंचर फैंटेसी फिल्म है. जो दो अनोखो किरदारों की दोस्ती, पावर पर आधारित है. फिल्म 'हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन' जिओ हॉटस्टार पर 13 अक्टूबर को स्ट्रीम हो चुकी है.

फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स

फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन सीरीज की छठी फिल्म है. फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स इस साल मई 2025 में सिनेमघरों में रिलीज हुई थी. वहीं, अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. इस सस्पेंस और थ्रिल से भरी फिल्म को 17 अक्टूबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम देख जा सकता है.

एवरीबडी लव्स मी व्हेन आई एम डेड

'एवरीबडी लव्स मी व्हेन आई एम डेड' एक थ्रिलर ड्रामा है जो आप नेटफ्लिक्स पर 17 अक्टूबर को देख सकते हैं.

किष्किन्धापुरी

फिल्म किष्किन्धापुरी एक तेलुगु फिल्म है, इस थ्रिलिंग और डरावनी फिल्म को आप 17 अक्टूबर से जी5 पर देख सकते हैं.

मैडम सेनगुप्ता

फिल्म मैडम सेनगुप्ता की कहानी तब एक बेहतरीन मोड़ लेती है जब मैडम सेनगुप्ता को एक ही व्यक्ति से जुड़ी हैं जो कई मासूम लेकिन सस्पेंस हत्याओं का पता चलता है. मैडम सेनगुप्ता फिल्म को 17 अक्टूबर से जी 5 पर देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: मालती चाहर पर तान्या के भाई ने कसा तंज, अमाल की फोटो पर किस करने के आरोप को लेकर कह डाली ये बता

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi latest ott movies ott movies Bhagwat Chapter 1: Raakshas Final Destination: Bloodlines
Advertisment