मालती चाहर पर तान्या के भाई ने कसा तंज, अमाल की फोटो पर किस करने के आरोप को लेकर कह डाली ये बता

Tanya Mittal Brother On Malti Chahar Allegation: मालती ने तान्या पर अमाल की तस्वीर को किस करने का आरोप लगाया था. वहीं, इसी बात को लेकर तान्या के राखी भाई शगुन वशिष्ठ ने एक इंटरव्यू में बात की है.

Tanya Mittal Brother On Malti Chahar Allegation: मालती ने तान्या पर अमाल की तस्वीर को किस करने का आरोप लगाया था. वहीं, इसी बात को लेकर तान्या के राखी भाई शगुन वशिष्ठ ने एक इंटरव्यू में बात की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
bigg boss 19 contestant tanya mittal brother break silence on malti chahar allegation

Tanya Mittal Brother On Malti Chahar Allegation

Tanya Mittal Brother On Malti Chahar Allegation: सलमान खान का शो बिग बॉस 19 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. बीते वीकेंड का वॉर बड़ा ही मजेदार रहा था, जहां सलमान ने कंटेस्टेंट्स को रियलिटी चेक दिया. तो वहीं, कुनिका का नीलम को चमची कहे जाने पर दोनों में जबरदस्त बहस छिड़ गई थी. इसी बिच कुछ समय पहले तान्या और मालती के बिच भी तनातनी देखी गई थी. जहां मालती ने तान्या पर अमाल की तस्वीर को किस करने का आरोप लगाया था. वहीं, इसी बात को लेकर तान्या के भाई शगुन वशिष्ठ ने एक इंटरव्यू में तान्या को लेकर बात की है.

Advertisment

तान्या के भाई ने दी सफाई 

आपको बता दें, कुछ समय पहले एक टास्क के दौरान तान्या पर मालती ने गंभीर आरोप लगाया था कि तान्या ने अमाल की तस्वीर पर किस किया. ऐसे में अब इसे लेकर तान्या के भाई शगुन वशिष्ठ ने टेली टॉक के साथ एक इंटरव्यू में बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट मालती चाहर के दावों पर कहा,' मालती चाहर तान्या मित्तल का मनोबल गिराना चाहती हैं, मालती का दावा है कि तान्या ने अमाल मलिक की तस्वीर को किस किया है, बहुत ही घटिया बात है, आप सब फूटेज चेक कर सकते हैं,' 

तान्या के भाई ने आगे कहा,' तान्या ने ऐसा कुछ नहीं किया है.' शगुन वशिष्ठ ने ये भी कहा कि, 'मालती केवल गेम खेलना चाहती है और तान्या पर मानसिक रूप से असर करना चाहती है, मैं चाहता हूं कि सलमान खान सर वीकेंड का वार एपिसोड पर इस मुद्दे पर चर्चा करें.' शगुन वशिष्ठ ने तान्या और अमाल की दोस्ती पर टिप्पणी देते हुए कहा, 'तान्या, अमाल की बहुत अच्छी दोस्त है, और वो सिंगल है इसके साथ ही तान्या कभी पहले रिलेशनशिप में नहीं आई.' वहीं रिलेशनशिप पर शगुन वशिष्ठ ने नाम नहीं लिया लेकिन बलराज सिंह पर भी निशाना साधते कहा,'जो इंसान खुद को तान्या मित्तल का बॉयफ्रेंड बता रहा है, वो भी झूठ बोल रहा है, तान्या बहुत अच्छी लड़की है, और लोग केवल तान्या को मानसिक रूप से उसे परेशान करना चाहते हैं.'

तान्या मित्तल पर लगा किस करने का आरोप 

बता दें, टास्क के समय एक राउंड में मालती ने तान्या पर अमाल की फोटो को किस करने का आरोप लगाया था. दरअसल टास्क के दौरान अमाल की फोटो वाली पजल सॉल्व करनी थी. बात ये थी कि मालती को अमाल की पजल बचने का टसक था. जिसके बाद तान्या पजल को कसकर पकड़कर फ्लोर पर लेट गईं थी. इसके बाद दोनों कंटेस्टेंट तान्या और मालती के लिए झपटा-झपटी हुई. इस बिच तान्या पर फोटो को किस करने का मालती ने दवा किया.

ये भी पढ़ें: 26 साल बाद एक दूसरे से मिले बॉबी देओल और प्रीति जिंटा, दोनों को गले लगते देख झूमे फैंस

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi Bigg Boss 19 Contestants Video tanya mittal malti chahar Bigg Boss 19 Contestants Bigg Boss 19:
Advertisment