26 साल बाद एक दूसरे से मिले बॉबी देओल और प्रीति जिंटा, दोनों को गले लगते देख झूमे फैंस

Preity Zinta And Bobby Deol: 26 साल बाद लॉर्ड बॉबी और डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा को मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में एक बार फिर एक साथ देखा गया, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Preity Zinta And Bobby Deol: 26 साल बाद लॉर्ड बॉबी और डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा को मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में एक बार फिर एक साथ देखा गया, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
bobby deol meet preity zinta after 26 year at Manish malhotra diwali celebration video viral

Preity Zinta And Bobby Deol

Preity Zinta And Bobby Deol: अक्टूबर महीने के शुरुवात से ही त्योहार का सिलसिला शुरू हो गया है. इसके साथ ही बॉलीवुड के स्टार्स ने भी जश्न मनाना शुरू कर दिया है. जहां सालों के बिछड़े यार अब दिवाली पार्टी में चर्चा का विषय बनते दिखे. वहीं हाल ही में प्रीति जिंटा और बॉबी देओल कई सालों बाद मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में एक बार फिर एक साथ नजर आए. इस दौरान की इनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisment

26 साल  बाद नजर आए प्रीति और बॉबी

मनीष मल्होत्रा द्वारा आयोजित की गई दीवाली पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बॉबी देओल और प्रीति जिंटा पूरे 26 साल के बाद एक साथ दिखे. ऐसे में अब ये वीडियो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है. फैंस बॉबी और प्रीति को एक साथ देख कर उनकी पुरानी फिल्म 'सोल्जर' 'झूम बराबर झूम' और फिल्म के गाने 'किस ऑफ लव' को भी याद किया. वहीं, जैसे ही प्रीति और बॉबी एक-दूसरे से मिले, तो दोनों ने एक-दूसरे को बेहद कस के गले लगाया. ऐसे में बॉबी की वाइफ तानिया देओल भी वहां मौजद थी. जब दोनों गले लगने लगे तो वो चुपचाप पीछे हट गईं, जिसे लेकर बॉबी की वाइफ तानिया देओल की फैंस चर्चा कर रहे हैं कि वो कितनी अच्छी है. 

इंटरनेट पर छाई बॉबी देओल की वाइफ 

बता दें, मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में बॉबी देओल अपनी पत्नी तानिया देओल संग वहां पहुंचे, जहां बॉबी और तानिया से प्रीति जिंटा की मुलाकात हुई. जिसके बाद से ही तानिया इंटरनेट पर छा गई. आपको बता दें, प्रीति ने बॉबी के साथ तानिया को फोटो के लिए खींचा, जबकि पैप्स ने बॉबी-प्रीति को साथ में पोज देने की मांग की. इस बीच तानिया के बड़े प्यार से पीछे हटने के तरीके को लेकर फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,'वो चुपचाप पीछे हट गईं, कितनी प्यारी हैं'. वहीं दूसरी यूजर ने लिखा,'इनकी पत्नी कितनी प्यारी हैं.'

ये भी पढ़ें: Jimmy Shergill के पिता का हुआ निधन, 90 साल की उम्र में सत्यजीत सिंह ने ली आखिरी सांस

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi Animal Bobby Deol wife Bobby Deol Manish Malhotra Diwali Celebration Preity Zinta And Bobby Deol Video Preity Zinta And Bobby Deol
Advertisment