Jimmy Shergill के पिता का हुआ निधन, 90 साल की उम्र में सत्यजीत सिंह ने ली आखिरी सांस

Jimmy Shergill Father Death: फेमस एक्टर जिमी शेरगिल पर दुखों का पहाड़ टूटा है. एक्टर के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है.

Jimmy Shergill Father Death: फेमस एक्टर जिमी शेरगिल पर दुखों का पहाड़ टूटा है. एक्टर के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Jimmy Shergill

Jimmy Shergill with father Photograph: (social media)

Jimmy Shergill Father Death: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर जिम्मी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल का निधन (Satyajit Singh Shergill Death) हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. एक्टर की पिता की मौत से उनके पूरे परिवार में मातम छा गया है. फिलहाल उनकी मौत की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि बढ़ती उम्र के चलते बीमारियों की वजह से वो इस दुनिया को छोड़ चले गए.

Advertisment

इस दिन होगा अंतिम अरदास

जिम्मी शेरगिल  (Jimmy Shergill) के पिता के लिए उनके परिवार ने 14 अक्टूबर को भोग और अंतिम अरदास (Satyajit Singh Shergill Antim Ardas) रखा है. मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट स्थित गुरुद्वारा धन पोथोहर नगर में शाम 4 बजे से साढ़े 5 बजे तक एक्टर के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल के लिए अंतिम अरदास किया जाएगा. बता दें कि, भारत की सबसे मशहूर पेंटर्स में शुमार हंगेरियन ज्यूइश अमृता शेरगिल एक्टर  जिम्मी शेरगिल के दादाजी की कजिन थीं. ऐसे में ये गुण एक्टर के पिता पर भी थे और वो भी एक सीनियर आर्टिस्ट थे.

पिता ने नहीं की डेढ़ साल बात

बता दें, जिम्मी शेरगिल ((Jimmy Shergill) ने एक बार कुछ ऐसा कर दिया था, जिस वजह से उनके पिता ने उनसे डेढ़ साल तक बात नहीं की थी. दरअसल, एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने की वजह से उन्हें पगड़ी पहनना जरूरी था. उन्होंने भी भी बाल बढ़ाए और दाढ़ी रखी थी, लेकिन 18 साल की उम्र के बाद पढ़ाई के दिनों में जिम्मी हॉस्टल में रहते थे, तो पगड़ी धोने में दिक्कत होने की वजह से उन्होंने बाल कटवा दिए. ऐसे में एक्टर ने पिता ने उनसे डेढ़ साल तक बात नहीं की थी. उस वक्त उन्हें नहीं पता था कि वो एक्टर बनेंगे. बाद में उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी हुई और परिवार ने भी उनका सपोर्ट किया. 

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट पत्नी को अकेले छोड़, दूसरी बीवी संग विदेश घूम रहा यूट्यूबर, पूल में हुआ रोमांटिक

ये भी पढ़ें- 'ज्यादा ज्ञान ना बांटिए', एक्स पति की सगाई के बाद रश्मि देसाई ने कही ये बात, एक्ट्रेस से इस वजह से नाराज थे नंदीश

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Jimmy Shergill Actor Jimmy Shergill मनोरंजन न्यूज Jimmy Shergill Father Satyajit Singh Shergill Jimmy Shergill Father Death
Advertisment