क्या तुलसी की तरह वापसी करेंगी पार्वती?, 'कहानी घर-घर की' से जुड़ा अपडेट आया सामने

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Twist: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' लोगों का मनोरंजन कर रहा है. तो क्या 'कहानी घर घर की' का भी सीजन 2 आने वाला है, चलिए जानते हैं.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Twist: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' लोगों का मनोरंजन कर रहा है. तो क्या 'कहानी घर घर की' का भी सीजन 2 आने वाला है, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
tv show (2)

tv show Photograph: (social media)

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Twist: टीवी की दुनिया में जब भी क्लासिक शोज की बात होती है, तो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी ' का नाम जरूर आता है. वहीं, सालों बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन एक बार फिर टीवी पर लोगों का मनोरंजन कर रहा है. ऐसे में शो दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है और इस का असर उसकी टीआरपी पर भी साफ दिख रहा है. शो टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है और लंबे समय से इस पोजीशन पर कब्जा जमाए है. ऐसे में में पार्वती का शो 'कहानी घर घर की' (Kahani Ghar Ghar Ki) लेकर भी बड़ा अपडेट आया है.

Advertisment

'कहानी घर घर की' का आएगा सीजन 2?

दरअसल,  'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के बाद से फैंस को लग रहा था कि मेकर्स 'कहानी घर घर की' का भी दूसरा सीजन लेकर आएंगे. इन सबके बीच एक प्रोमो सामने आया है जिसमें तुलसी के साथ पार्वती नजर आ रही है. तो आपको बता दें कि 'कहानी घर घर की' का सीजन 2 नहीं आ रहा है, दरअसल   'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के मेकर्स कहानी में एक बड़ा और इमोशनल ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'कहानी घर घर की' के आइकॉनिक कपल पार्वती उर्फ साक्षी तंवर और ओम उर्फ किरण करमरकर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं.

शो में मचाएगे ये धमाल?

आपको बता दें, प्रोमो देखने के बाद फैंस तुसली और पार्वती को एक साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो में पार्वती और किरण  तुलसी और मिहिर को साथ लाने के लिए नजर आ सकते हैं. वहीं, अब प्रोमो पर एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'वाह ये तो दिल को छू लेने वाला है. तुसली और पार्वती भाभी आईटीवी की दो सुपरस्टार बहुएं एक साथ.'  वहीं दूसरे यूजर ने लिखा,' स्टार प्लस की दो दिग्गज फीमेल एक्टर स्टार प्लस के सबसे प्यारे किरदार वापस आ गए हैं.' एक यूजर ने प्रोमो पर अनुमान लगाते हुए कहा, 'ये पागल कर देने वाला है, मेरा अनुमान है कि महासंगम उस दिन होगा जिस दिन कहानी घर घर की अपना 25वां साल पूरा करेगा? बहुत एक्ससिटेड हूं.'

ये भी पढ़ें- शाहरुख संग बनाई Ra.one हुई फ्लॉप तो डिप्रेशन में चले गए थे डायरेक्टर, फिर कभी किंग खान संग नहीं किया काम

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Sakshi Tanwar smriti irani Kahani ghar ghar ki Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
Advertisment