शाहरुख संग बनाई Ra.one हुई फ्लॉप तो डिप्रेशन में चले गए थे डायरेक्टर, फिर कभी किंग खान संग नहीं किया काम

Anubhav Sinha on Shahrukh Khan Ra.one: रा.वन फिल्म भले ही लोगों को पसंद आई हो, लेकिन ये फ्लॉप साबित हुई थी. अब इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर ने खुलकर बात की है.

Anubhav Sinha on Shahrukh Khan Ra.one: रा.वन फिल्म भले ही लोगों को पसंद आई हो, लेकिन ये फ्लॉप साबित हुई थी. अब इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर ने खुलकर बात की है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
RA ONE

RA ONE Photograph: (Social Media)

Anubhav Sinha on Shahrukh Khan Ra.one: साल 2011 में रिलीज हुई शाहरुख खान और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की साई-फाई  फिल्म रा.वन (Ra.One) की कहानी कई लोगों को पसंद आई थी. आज भी तब लोग इस फिल्म को देखते हैं तो तारीफ करते हैं. कमाई के मामले में भी इस फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा कलेक्शन किया था. लेकिन इसके बावजूद भी इस फिल्म को काफी क्रिटिसाइज किया गया और ये फ्लॉप डिक्लेयर हुई थी. अब इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने खुलकर बात की है. 

Advertisment

डिप्रेशन में चले गए थे डायरेक्टर 

रा.वन के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने हाल ही में यूट्यूब चैनल उल्टा चश्मा यूसी को दिए एक इंटरव्यू में रा.वन के फ्लॉप होने और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) संग काम करने को लेकर अपान एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने बताया कि फिल्म के फ्लॉप होने के बाद वो डिप्रेशन में चले गए थे. उन्होंने कहा- 'मैं आजकल कई लोगों से मिलता हूं जो कहते हैं कि उन्हें रा.वन पसंद है, लेकिन उस वक्त फिल्म को फ्लॉप डिक्लेयर किया गया था. फिल्म के फ्लॉप होने से मुझे बहुत दुख हुआ. मैंने शाहरुख खान के साथ फिल्म बनाई थी और वो फ्लॉप हो गई, उस समय लोगों को वो पसंद नहीं आई. उस फिल्म ने मैं टूट गया था. मुझे उबरने में वक्त लगा.'

शाहरुख  संग फिर कभी नहीं किया काम

शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर अनुभव सिन्हा ने कहा, 'मैं बहुत लकी हूं कि मुझे शाहरुख खान से मिलने का मौका मिला. मैं उन्हें एक स्टार और एक्टर से ज्यादा महत्व देता हूं. भले ही मैं उनके साथ दोबारा काम न करूं, लेकिन उन्हें एक इंसान के रूप में जानना मेरे लिए काफी है. इतने बड़े स्टारडम के बावजूद वो मीडिल क्लास आदमी की तरह सोचते है. बेशक, मैं उनके साथ काम करना चाहूंगा, लेकिन मेरे पास अभी उनके लिए कोई कहानी नहीं है.' बता दें रा.वन के बाद से अनुभव ने कभी किंग खान संग काम नहीं किया. बता दें, अनुभव ने थप्पड़, मुल्क, आर्टिकल 15, और दस जैसी फिल्में बनाई है.

ये भी पढ़ें- मल्लिका शेरावत को देख लट्टू हुए स्वरा भास्कर के पति, सुनाने लगे शायरी, देखकर एक्ट्रेस ने उठाई चप्पल

ये भी पढ़ें-  'मुझे किस किया था', दीपक तिजोरी ने इस फिल्म में किया था फराह खान को Kiss, फिल्ममेकर ने सुनाया किस्सा

मनोरंजन न्यूज Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Anubhav Sinha shahrukh khan Ra One
Advertisment