/newsnation/media/media_files/2025/10/14/swara-bhakar-2025-10-14-11-19-46.jpg)
Swara Bhakar-Fawad Ahmed Photograph: (@colorstv)
Swara Bhaskar-Fahad Ahmad: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस अपने पति फहाद अहमद के साथ टीवी रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ (Pati Patni Aur Panga) में नजर आ रही हैं. कपल रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा के अपकमिंग एपिसोड में ग्लैमरस गर्ल मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) गेस्ट बनकर आने वाली हैं, जिसका प्रोमो वीडियो सामने आया है. वीडियो में स्वरा के पति एक्ट्रेस मल्लि के साथ जमकर फ्लर्ट करते दिखें. जिसे देख स्वरा गुस्सा हो जाती हैं.
मल्लिका के लिए फहाद की शायरी
‘पति पत्नी और पंगा’ का जो नया प्रोमो सामने आया है वो दिवाली धमाका एपिसोड है, जिसमें मल्लिका शेरावत नजर आने वाली हैं. प्रोमो में मल्लिका को देखकर स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के पति फहाद अहमद (Fahad Ahmad) लट्टू हो जाते हैं और शायरी सुनाने लगते हैं. फहाद एक्ट्रेस से कहते हैं- 'चलो बांट लेते हैं अपनी सजाएं, ना तुम याद आओ ना हम याद आएं.' फिर सजा शब्द सुनकर मल्लिका हैरान होती हैं तो फहाद जवाब में कहते हैं- 'मैं आपको याद ना कर पाऊं उससे बड़ी सजा और क्या हो सकती है.' वहीं, पति की इस हरकत को देख स्वरा भास्कर का मुंह बन जाता हैं.
स्वरा ने हाथ में उठाई चप्पल
अपने पति को मल्लिका को शायरी सुनाता देख स्वरा गुस्से में अपनी सैंडल हाथ में लेकर कहती हैं- 'आजा तुझे बताती हूं उससे बड़ी सजा क्या होती है.' लेकिन मल्लिका के सामने फहाद स्वरा को पूरी तरह इग्नोर करते हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने मेकर्स से खास अपील करते हुए कहा- 'मेरी बीवी की जो चप्पलें हैं प्रोडक्शन वालों को कहो उन्हें कहीं और भिजवा दो, मैं वहीं खड़ा रहूंगा.' ये सब देखकर सभी कंटेस्टेंट्स हैरानी के साथ-साथ हंसते हुए दिखते हैं. प्रोमो देखकर तो ये साफ हो गया है कि मल्लिका के आने से शो में धमाल मचाने वाला है. वहीं, अब देखना है स्वरा असल में क्या करती हैं.
ये भी पढ़ें- 'मुझे किस किया था', दीपक तिजोरी ने इस फिल्म में किया था फराह खान को Kiss, फिल्ममेकर ने सुनाया किस्सा