'Tumbbad' के डायरेक्टर संग फिल्म करने जा रहीं श्रद्धा कपूर, नए अवतार में जीतेंगी फैंस का दिल

Shraddha Kapoor Upcoming Project: बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर 'स्त्री 2 ' की जबरदस्त सफलता के बाद से किसी फिल्म में नजर नहीं आई है. अब एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर अपडेट आ गया है.

Shraddha Kapoor Upcoming Project: बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर 'स्त्री 2 ' की जबरदस्त सफलता के बाद से किसी फिल्म में नजर नहीं आई है. अब एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर अपडेट आ गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Shraddha Kapoor

Shraddha Kapoor Photograph: (Shraddha Kapoor Instagram)

Shraddha Kapoor Upcoming Project: बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की एक्टिंग को तो लोग पसंद करते ही है. इसके अलावा हसीना ने अपनी मासूमियत से भी लोगों का दिल जीता है. पिछले साल एक्ट्रेस को मैडॉक की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2) में देखा गया था और इसकी जबरदस्त सफलता के बाद से वो किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस के हाथ एक बड़े डायरेक्टर की फिल्म लगी है. चलिए जानते हैं श्रद्धा के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर क्या अपडेट सामने आया है.

Advertisment

किस फिल्म में आएंगी नजर?

 श्रद्धा कपूर के फैंस लंबे समय से एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. हर कोई जानना चाह रहा है कि श्रद्धा को अब किस बड़े प्रोजेक्ट में देखा जाएगा. ऐसे में खबरें आ रही हैं, कि श्रद्धा कपूर जल्द ही साउथ की फिल्म तुम्बाड (Tumbbad) के डायरेक्टर राही अनिल बर्वे (Rahi Anil Barve) कि नई फिल्म 'पहाड़पंगिरा' (Pahadpangira) में नजर आ सकती हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रद्धा कपूर साल 2026 में मूवी 'पहाड़पंगिरा' की शूटिंग शुरू कर देंगी. हालांकि अभी तक मेकर्स या फिर एक्ट्रेस की ओर से इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया है. 

क्या होगी फिल्म की कहानी?

मिली जानकारी के मुताबिक,  फिल्म 'पहाड़पंगिरा'  के लिए श्रद्धा कपूर का अंदाज पहले से कुछ अलग और नया होने वाला हैं. जो फिल्म की रिलीज के बाद फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज साबित हो सकता है. वहीं, फिल्म की कहानी को लेकर भी फिलहाल कुछ सामने नहीं आया है लेकिन कहा जा रहा है कि श्रद्धा इसे लेकर काफी एक्ससिटेड हैं. वहीं, जहां फिल्म को राही अनिल बर्वे डायरेक्ट करेंगे तो इसका प्रोडक्शन एकता कपूर (Ekta Kapoor) कर सकती हैं. श्रद्धा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'नागिन' (Naagin) की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं एक्ट्रेस के पास लाइन में स्त्री 3 (Stree 3) भी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के शो में हुआ बवाल, हसीना को मिली गोली मारने की धमकी

ये भी पढ़ें- इन एक्ट्रेसेस और मॉडल्स को डेट कर चुके हैं हार्दिक पंड्या, एक तो हैं फेमस बॉलीवुड एक्टर की पत्नी

Rahi Anil Barve Pahadpangira मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi shraddha kapoor Films Shraddha Kapoor
Advertisment