New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/26/6SqqWN1pPqI2jQdSAFbr.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Sagarika Ghatge-Zaheer Khan Son: बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और जहीर खान अप्रैल में एक बेटे के पेरेंट्स बने थे. कपल ने अपने बेबी बॉय का नाम फतेह सिंह खान रखा है. हालांकि अभी तक उन्होंने बेबी की झलक नहीं दिखाई है. लेकिन इस बीच क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने ये रिवील कर दिया है कि सागरिका और जहीर का बेटा किसकी तरह दिखता है. क्रिकेटर का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मैच से पहले क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और जहीर खान (Zaheer Khan) को एक साथ देखा गया. दोनों क्रिकेट ग्राउंड में बातचीत करते नजर आए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक्स पर शेयर किया है जिसमें जहीर खान अपने न्यूबॉर्न बेटे की फोटो विराट कोहली को दिखा रहे हैं. वहीं, जहीर के बेटे को देखने के बात विराट ने बताया कि वो किसकी तरह लग कहा है.
Simply ‘𝘈𝘸𝘸’ 😍 pic.twitter.com/I4sKfD5JPK
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 25, 2025
वायरल वीडियो में जहीर खान अपने मोबाइल फोन में बेटे फतेह सिंह खान की फोटो विराट कोहली को दिखाते हैं. फोटो देखने के बाद विराट पूछते हैं कि 'किस पर गया है?' इस पर जहीर कहते हैं, 'मिक्स' तभी विराट कोहली के चेहरे पर स्माइल आ जाती है. फिर विराट कहते हैं- 'इसकी आंखें आपके जैसी हैं.' इसके बाद दोनों खिलाड़ी हंसते हुए दिखे. उनके बीच का बॉन्ड सबको पसंद आया है. बता दें, पिछले महीने ही एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने बेटे तो जन्म दिया था. हसीना ने साल 2017 में जहीर खान से शादी की थी और अब शादी के 8 साल बाद ये कपल माता-पिता बने हैं.
ये भी पढ़ें-
ये है बॉलीवुड की वो फिल्म, जिसने अपने बजट से ज्यादा की थी कमाई, फिर भी हुई बड़ी FLOP
चेहरा जलने के बाद अब पैर में लगी चोट, इस मुस्लिम एक्ट्रेस संग सेट पर एक बार फिर हुआ हादसा