ये है बॉलीवुड की वो फिल्म, जिसने अपने बजट से ज्यादा की थी कमाई, फिर भी हुई बड़ी FLOP

Bollywood Films: हम आज इस खबर में एक ऐसी फिल्म की बात कर रहे हैं, जिसने अपने समय में शानदार कमाई की. लेकिन इसके बाद भी उसे फ्लॉप करार दिया गया. तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

Bollywood Films: हम आज इस खबर में एक ऐसी फिल्म की बात कर रहे हैं, जिसने अपने समय में शानदार कमाई की. लेकिन इसके बाद भी उसे फ्लॉप करार दिया गया. तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
This Bollywood movie which earned more than its budget but still was flop film

Bollywood Films

Bollywood Films: वैसे तो बॉलीवुड में हर साल सैकड़ों फिल्में रिलीज होती हैं. कुछ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं, तो वहीं कुछ गुमनाम रह जाती हैं. ऐसे में हम भी आज इस खबर में एक ऐसी ही फिल्म की बात कर रहे हैं, जिसने अपने समय में शानदार कमाई की. लेकिन इसके बाद भी उसे फ्लॉप करार दिया गया. तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

ये है उस फिल्म का नाम

दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं. वो है साल 2000 में रिलीज हुई ‘रिफ्यूजी’, जिससे दो बड़े स्टार किड्स अभिषेक बच्चन और करीना कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. बता दें, ‘रिफ्यूजी’ का निर्देशन मशहूर फिल्मकार जेपी दत्ता ने किया था, जो इससे पहले बॉर्डर जैसी देशभक्ति पर आधारित फिल्में बना चुके थे. ‘रिफ्यूजी’ एक रोमांटिक ड्रामा थी, जिसमें देश की सीमाएं, बंटवारे की त्रासदी को बहुत ही अलग और भावनात्मक तरीके से पेश किया गया था.

करीना और अभिषेक नहीं निभाए थे ये किरदार

इस फिल्म फिल्म में अभिषेक बच्चन ने ‘मानवेन्द्र नाथ’ नाम के एक ऐसे युवक का किरदार निभाया, जो अवैध रूप से भारत-पाकिस्तान सीमा पार करने में रिफ्यूजीज़ की मदद करता है. वहीं करीना कपूर ने ‘नाज़नीन अहमद’ का किरदार निभाया, जो एक पाकिस्तानी लड़की होती है. दोनों की मुलाकात बॉर्डर के उस पार होती है और वहीं से एक प्रेम कहानी की शुरुआत होती है.

इसके अलावा, इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर और सुनील शेट्टी जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थी. इन स्टार्स की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था. जी हां, हर किरदार अपने आप में गहराई लिए हुए था, जिसने दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़े रखा.

कमाई के बावजूद फ्लॉप क्यों?

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट करीब 15 करोड़ रुपये था और इसने लगभग 35 करोड़ रुपये की कमाई की थी. बावजूद इसके, ‘रिफ्यूजी’ को बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप घोषित कर दिया गया. इसकी वजह थी दर्शकों की उम्मीद से अलग इसका गंभीर और धीमा ट्रीटमेंट, जो उस समय के लिए थोड़ा अनकंवेनशनल था. हालांकि फिल्म को इसके सिनेमैटोग्राफी, म्यूजिक, और निर्देशन के लिए सराहना मिली थी. अनु मलिक द्वारा दिए गए गाने ने भी खूब लोकप्रियता बटोरी. वहीं 'पंछी नदियां पवन के झोंके' गाना आज भी लोगों को पसंद है.

ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने चॉकलेट के लालच में आकर दिए थे न्यूड सीन, रातोंरात चमक गई थी किस्मत

Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Abhishek Bachchan bollywood films refugee film refugee
      
Advertisment