इस एक्ट्रेस ने चॉकलेट के लालच में आकर दिए थे न्यूड सीन, रातोंरात चमक गई थी किस्मत

Actress Nude Scenes: इस एक्ट्रेस को लेकर ऐसा कहा जाता है कि इन्होंने चॉकलेट के लालच में आकर न्यूड सीन दिए थे. तो आइए आपको इस एक्ट्रेस के बारे में हम डिटेल में बताते हैं.

Actress Nude Scenes: इस एक्ट्रेस को लेकर ऐसा कहा जाता है कि इन्होंने चॉकलेट के लालच में आकर न्यूड सीन दिए थे. तो आइए आपको इस एक्ट्रेस के बारे में हम डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
sonam khan gave nude scenes in greed for chocolate for film mitti aur sona

Actress Nude Scenes

Actress Nude Scenes: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो अपनी किस्मत आजमाने के लिए आती हैं. लेकिन इनमें से कुछ तो अपनी मंजिल को हासिल कर लेती हैं और वापस चली जाती हैं. वहीं इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने बेहद छोटी उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था. वहीं इस एक्ट्रेस ने काफी छोटी उम्र में बोल्ड सीन भी देना शुरू कर दिया था, जिसकी वजह से वो रातोंरात छा गई थी. 

Advertisment

बता दें कि इस एक्ट्रेस को यश चोपड़ा ही लेकर आए थे. वहीं इस एक्ट्रेस को लेकर कहा जाता है कि इन्होंने चॉकलेट के लालच में आकर न्यूड सीन दिए थे. चलिए हम आपको इस एक्ट्रेस के बारे में डिटेल में बताते हैं. 

भर-भरकर दिए थे किसिंग सीन

दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस बात कर रहे हैं उनका सोनम खान है. जी हां, सोनम 80-90 के दशक में न्यूड और किसिंग सीन देकर काफी फेमस हुई थीं. आपको बता दें कि ये एक्ट्रेस सिर्फ 14 साल की उम्र में फिल्मों में आई थीं. इनका असली नाम बख्तावर खान था. लेकिन यश चोपड़ा ने इनका नाम बदलकर सोनम खान रखा था, जिसके बाद से हर कोई उन्हें सोनम खान के नाम से ही जनता है.

सोनम ने फिल्म 'विजय' से इंडस्ट्री में कदम रखा था. पहली ही फिल्म में उन्होंने भर-भरकर किसिंग सीन दिए थे, जिसके बाद से ही वो चर्चा में आई थीं. इसके बाद सोनम त्रिदेव में नजर आईं थीं और ये फिल्म भी हिट साबित हुई थी. 

चॉकलेट के लालच में दिए न्यूड सीन

सोनम खान ने चंकी पांडे के फिल्म 'मिट्टी और सोना' में काम किया था. उन्होंने इस फिल्म में न्यूड सीन दिए थे. ये फिल्म हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में पहले सोनम न्यूड सीन देने के लिए राजी नहीं थीं. फिर उन्होंने चॉकलेट के लालच में ये किए थे. इस बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया था. सोनम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'मैं बहस नहीं करना चाहती थी. मैं उस सीन को करने में कंफर्टेबिल नहीं थी. फिर मेरी आंटी को बुलाया गया और मुझे चॉकलेट देने का वादा किया था. जिसके बाद मैं न्यूड सीन के लिए तैयार हो गई.'

ये भी पढ़ें: 'वो 14 साल का लड़का', वैभव सूर्यवंशी को लेकर पूनम पांडे ने कही ये बात, तो विराट कोहली को बताया दिल के करीब

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Sonam Khan Bold Scene In Films Sonam Khan actress Sonam Khan news Sonam Khan Nude Scenes
      
Advertisment