Poonam Pandey: पूनम पांडे का नाम बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में आता है. एक्ट्रेस अक्सर अपने बोल्ड लुक्स से सोशल मीडिया पर तहलका मचाती नजर आती हैं. उनकी हाॅट और बोल्ड तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती है, जिसे देख फैंस बेकाबू होते नजर आते हैं. हालांकि इस वक्त पूनम पांडे अपने बोल्ड लुक की वजह से नहीं बल्कि अपने हालिया बयान को लेकर चर्चा में हैं. इस बयान में उन्होंने युवा आईपीएल खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के बारे में कुछ ऐसा कहा है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई हैं.
14 साल की उम्र छाए वैभव
लेकिन पूनम के बयान से पहले आपको वैभव के बारे में बता दें, जिसने सिर्फ 14 साल की उम्र में ही अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से सभी को हैरान कर दिया है. इस सीज़न में वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 7 मैच खेले हैं, लेकिन 24 छक्के लगाकर आईपीएल 2025 में सबसे ज़्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ियों में उनका नाम लिस्ट में सातवें नंबर पर आ गया है. वहीं वैभव के खेल ने जहां क्रिकेट एक्सपर्ट्स को हैरान कर के रख दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ फैंस उनके खेल से काफी इंप्रेस हैं. इस लिस्ट में पूनम पांडे का नाम भी शामिल है.
पूनम ने वैभव को लेकर कही ये बात
जी हां, 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी के खेल की दीवानी पूनम पांडे भी हो गईं हैं. इतनी छोटी सी उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे पूनम पांडे हैरत में हैं. इसी बीच अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान जमकर वैभव की तारीफ भी की है. पूनम पांडे ने ‘Filmygyan’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि वैभव सूर्यवंशी के खेल ने उन्हें बहुत प्रभावित किया है. पूनम ने कहा कि भले ही वो मुंबई की रहने वाली हैं और मुंबई टीम को पसंद करती हैं, लेकिन राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे वैभव ने उनका दिल जीत लिया है. उन्होंने कहा, ' सच कहूं तो मैंने पूरा आईपीएल नहीं देखा, लेकिन वो 14 साल का लड़का… क्या छक्के मार रहा है, कमाल का खेल रहा है. और उसका चेहरा… कितना प्यारा चेहरा है.' वहीं वैभव की तारीफ करते हुए पूनम ने यह भी बताया कि उनका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है. उन्होंने कहा कि वह विराट कोहली को पसंद करती हैं. वो उनके दिल के सबसे करीब हैं। पूनम ने कहा, 'मेरे सबसे पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर विराट हैं। उन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, लेकिन वे हमेशा मेरे लिए नंबर एक रहेंगे.'
ये भी पढ़ें- सलमान खान के घर में दो अंजान शख्स ने की घुसने की कोशिश, गार्ड्स ने धर-दबोचा और किया पुलिस के हवाले