/newsnation/media/media_files/2025/05/26/UwejG6sPBHbn3wM3rXJ8.jpg)
Actress Faced Accident: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'तुझसे हैं राबता' जैसे शोज में नजर आई टीवी एक्ट्रेस रीम शेख (Reem Shaikh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों कुकिंग और कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chefs 2) में नजर आ रही हैं. शो में दर्शक रीम को काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन इस बीच एक्ट्रेस एक बार फिल्म से सेट पर घायल हो गई है, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शो के सेट से अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके पैर पर पट्टी बंधी दिखीं. आखिरी हसीना के साथ ऐसा क्या हो गया, चलिए जानते हैं.
रीम शेख के पैर में क्या हो गया?
रीम शेख ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मिरर सेल्फी शेयर की है. इस तस्वीर में उन्होंने अपने पैर में लगी चोट को दिखाया है जिस पर पट्टी बंधी हुई है. इसके साथ उन्होंने लिखा- 'लाफ्टर शेफ शूट करने के बाद बस नॉर्मल चीज.' एक्ट्रेस को इस हालात में देख उनके फैंस चिंता करने लगे. ऐसे में रीम ने वीडियो शेयर करते हुए कहा- ' 'सबसे पहले तो सभी को थैंक्यू जो मेरी हेल्थ के बारे में जानना चाहते हैं कि मेरा पैर कैसा है. मेरा पैर बिल्कुल ठीक है. वैसे बहुत कुछ नहीं हुआ था. हमारा शूट बहुत लंबा हो गया था लगभग 16 घंटे तक तो पूरे दिन खड़े होने की वजह से से मेरे पैर में बहुत दर्द था. इसी कारण से मैंने गर्म पट्टी पैर में बांधी थी अब मेरा पैर बिल्कुल ठीक हैं.'
सेट में जल गया था चेहरा
बता दें, रीम को 'लाफ्टर शेफ' के सीजन 1 मे भी देखा गया था. तबा एक्ट्रेस और जन्नत जुबैर की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आई थी. शो में खाना बनाते हुए रीम शेख का चेहरा जल गया था. उनके चेहरे पर बहुत सारे निशान पड़ गए थे. रीम के साथ ये हादसा उनके बर्थडे 8 सितंबर से पहले हुआ था. एक्ट्रेस ने बर्थडे सेलिब्रेशन की कई फोटोज शेयर की थी और उस हादसे के बारे में बताया था. बता दें, कुछ दिनों पहले रीम शेख की सगाई की अफवाह भी उड़ी थी. हालांकि हसीना ने एक इंटरव्यू में ये साफ कर दिया था कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- अरे! रवीना टंडन की बेटी राशा का नाम सुनते ही संजय दत्त ने ये क्या कह दिया?
'क्रिमिनल जस्टिस' से कनखजूरा तक, इस हफ्ते OTT पर रिलीज हो रही ये फिल्में और सीरीज