अरे! रवीना टंडन की बेटी राशा का नाम सुनते ही संजय दत्त ने ये क्या कह दिया?

Sanjay Dutt-Rasha Thadani: संजय दत्त का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रवीना की बेटी राशा थडानी को पहचान नहीं पाए. इतना ही नहीं उसका नाम सुन वो अजीब रिएक्शन देने लगे.

Sanjay Dutt-Rasha Thadani: संजय दत्त का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रवीना की बेटी राशा थडानी को पहचान नहीं पाए. इतना ही नहीं उसका नाम सुन वो अजीब रिएक्शन देने लगे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sanjay dutt (3)ो्

Sanjay Dutt-Rasha Thadani

Sanjay Dutt-Rasha Thadani: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. एक्टर की एक्टिंग को लेकर जितनी ज्यादा चर्चा हुई, उतना ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं. एक्टर ने कई हसीनाओं संग बड़े पर्दे पर काम किया. जिनमें से एक रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी थी. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर खूब पसंद की गई. लेकिन इस बीच एक्टर का एक  वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रवीना की बेटी राशा थडानी को पहचान नहीं पाए. इतना ही नहीं उसका नाम सुन वो अजीब रिएक्शन देने लगे. 

Advertisment

राशा का नाम सुन दिया ऐसा रिएक्शन

संजय दत्त का जो वीडियो सामने आया है, उसमे एक्टर एक इवेंट से बाहर निकलकर कार में बैठते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान बारिश हो रही होती है, ऐसे में एक्टर पैप्स से कहते हैं- 'जाओ ना रे, घर जाओ. बारिश हो रही है.' तब पैप्स संजय दत्त से कहते हैं कि उन्हें नई लड़की की भी अभी फोटोज क्लिक करनी है. इसपर संजय दत्त पूछते हैं- कौन? पैप्स जवाब में कहते हैं- राशा. लेकिन संजय दत्त राशा को पहचान नहीं पता हैं. वो राशा का नाम सुनकर भी कंफ्यूज और अजीह रिएक्शन देते हैं और पूछते हैं  कौन? फिर पैप्स एक्टर से कहते हैं रवीना टंडन की बेटी राशा. फिर संजय कहते हैं- 'अच्छा ठीक है, जाओ.'

रवीना संग इन फिल्मों में किया काम

बता दें, संजय दत्त और रवीना टंडन ने पहले कई फिल्मों में साथ काम किया है. उन्होंने साल 1994 में आई फिल्म आतिश: फील द फाय, 1993 में क्षत्रिय, साल 2000 में जंग और साल 2003 में एलओसी कारगिल जैसी फिल्मों में साथ  काम किया है. संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार फिल्म भूतनी में देखा गया था, जिसमें मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह भी  लीड रोल में थे. यह हॉरर-कॉमेडी इस महीने की शुरुआत में रिलीज़ हुई थी. वहीं, अब एक्टर हाउसफूल 5,   'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगे. इसके अलावा संजय दत्त तेलुगु फिल्म 'डबल स्मार्ट', कन्नड़ फिल्म, 'के.डी. -दे डेविल', पंजाबी फिल्म 'शेरां दी कौम' और पंजाबी और हिंदी फिल्म 'बाप' का हिस्सा होने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- 'किसको बताऊं अपना दुख', भारत के चौथी बड़ी इकोनॉमी बनने पर अमिताभ बच्चन ने क्यों किया ऐसा पोस्ट?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sanjay Dutt Raveena Tandon latest entertainment news latest news in Hindi Rasha Thadani Sanjay Dutt video मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment