'किसको बताऊं अपना दुख', भारत के चौथी बड़ी इकोनॉमी बनने पर अमिताभ बच्चन ने क्यों किया ऐसा पोस्ट?

Amitabh Bachchan Post: भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इस दौरान उन्होंने दुख का भी जिक्र किया. चलिए जानते हैं क्या है उनके इस पोस्ट का मतलब.

author-image
Sezal Thakur
New Update
amitabh (2) b

Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan Post: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और एक्स पर लगातार पोसट करते रहते हैं. हाल ही में बिग बी ने अपने अकाउंट पर कई पोस्ट शेयर किए हैं. जिनमें भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बारे में भी उन्होंने पोस्ट किया. वहीं, एक पोस्ट में उन्होंने भारतीय सेना के अग्निवीरों को सैल्यूट किया है. लेकिन इस बीच उन्होंने एक पोस्ट और किया है जिसमें उनके दुख का जिक्र किया गया है. चलिए जानते हैं क्या है उनके इस पोस्ट का मतलब. 

Advertisment

भारत की इकोनॉमी पर बिग बी का पोस्ट

अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स पर भारत के चौथी बड़ी इकोनॉमी (India GDP) बनने पर पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा- 'भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.. संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, जर्मनी, भारत.. और 2.5 - 3 साल में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. संयुक्त राज्य अमेरिका: 30.51 ट्रिलियन डॉलर के जीडीपी के साथ,  चीन: 19.23 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ, जर्मनी: 4.74 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ. भारत: लगभग 4 ट्रिलियन डॉलर.' वहीं, उन्होंने दूसरे पोस्ट में भारतीय सैनिकों की तस्वीर शेयर कर लिखा- 'अग्निवीर जिंदाबाद!! जय भारत माता की!! जय हिंद.'

'किसको बताऊं अपना दुख'- बिग बी

इन पोस्ट के बीच बीग बी ने एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने दुख का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा- 'किसको दोष दे, और किसको बताऊं अपना दुख, जब मिट्टी मिट्टी के साथ अन्याय करती है'. दरअसल, एक्टर ने अपने पिता और महान कवि, दिवंगत हरिवंश राय बच्चन के कलेक्शन से कुछ काव्य पंक्तियां शेयर की है. बता दें, कुछ दिन पहले बिग बी को सोशळ मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था, क्योंकि उन्होंने  पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर काफी दिन तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. हालांकि बाद में एक्टर ने करीब 20 दिन बाद इस मामले पर पोस्ट किया था.

ये भी पढ़ें- बीच सड़क में रणबीर कपूर ने किया कुछ ऐसा, Video देख फिदा हुए फैंस, बांध रहे तारीफों के पुल

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi India GDP Growth India GDP Amitabh Bachchan Post Amitabh Bachchan
      
Advertisment