New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/26/M4hCX8cgvmIr50KPPcv3.jpg)
Amitabh Bachchan
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan Post: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और एक्स पर लगातार पोसट करते रहते हैं. हाल ही में बिग बी ने अपने अकाउंट पर कई पोस्ट शेयर किए हैं. जिनमें भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बारे में भी उन्होंने पोस्ट किया. वहीं, एक पोस्ट में उन्होंने भारतीय सेना के अग्निवीरों को सैल्यूट किया है. लेकिन इस बीच उन्होंने एक पोस्ट और किया है जिसमें उनके दुख का जिक्र किया गया है. चलिए जानते हैं क्या है उनके इस पोस्ट का मतलब.
T 5390(ii) -जय हिन्द 🇮🇳 !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 25, 2025
India 4th largest economy in the World ..
USA, China, Germany, India ..
and 2.5 - 3 yrs will become 3rd largest ..
United States: With a GDP of $30.51 trillion.
China: With a GDP of $19.23 trillion.
Germany: With a GDP of $4.74 trillion.
India :…
अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स पर भारत के चौथी बड़ी इकोनॉमी (India GDP) बनने पर पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा- 'भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.. संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, जर्मनी, भारत.. और 2.5 - 3 साल में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. संयुक्त राज्य अमेरिका: 30.51 ट्रिलियन डॉलर के जीडीपी के साथ, चीन: 19.23 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ, जर्मनी: 4.74 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ. भारत: लगभग 4 ट्रिलियन डॉलर.' वहीं, उन्होंने दूसरे पोस्ट में भारतीय सैनिकों की तस्वीर शेयर कर लिखा- 'अग्निवीर जिंदाबाद!! जय भारत माता की!! जय हिंद.'
T 5390 (iii)
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 25, 2025
अग्निवीर ज़िंदाबाद 🇮🇳 !!
भारत माता की जय 🇮🇳🇮🇳 !!
जय हिन्द 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/m1exbcvp93
T 5390(i) -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 25, 2025
"वो किसे दोषी ठहराये,
और किसको दुख सुनाये,
जब कि मिट्टी साथ मिट्टी के करे अन्याय " ~
हरिवंश राय बच्चन
इन पोस्ट के बीच बीग बी ने एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने दुख का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा- 'किसको दोष दे, और किसको बताऊं अपना दुख, जब मिट्टी मिट्टी के साथ अन्याय करती है'. दरअसल, एक्टर ने अपने पिता और महान कवि, दिवंगत हरिवंश राय बच्चन के कलेक्शन से कुछ काव्य पंक्तियां शेयर की है. बता दें, कुछ दिन पहले बिग बी को सोशळ मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था, क्योंकि उन्होंने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर काफी दिन तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. हालांकि बाद में एक्टर ने करीब 20 दिन बाद इस मामले पर पोस्ट किया था.
ये भी पढ़ें- बीच सड़क में रणबीर कपूर ने किया कुछ ऐसा, Video देख फिदा हुए फैंस, बांध रहे तारीफों के पुल