/newsnation/media/media_files/2025/05/26/w7DGV6Djr5EmRNwLiLhy.jpg)
Ranbir Kapoor Viral Video
Ranbir Kapoor Viral Video: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में से एक है. ये कपल किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. एक तरफ जहां आलिया इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes 2025) में अपने ग्लैमरस लुक्स से सभी को दीवाना बना रही हैं. तो वहीं, रणबीर मुंबई की सड़कों पर घूम रहे हैं. हाल ही में एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है कि वह सुर्खियों में छा गए हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं.
रणबीर का वीडियो हो रहा वायरल
रणबीर कपूर का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया (Ranbir Kapoor Viral Video) पर सामने आया है. वीडियो में रणबीर सड़कों पर टहलते दिखें. इस दौरान एक्टर को कुछ फैंस ने घेर लिया तो उन्होंने सबके साथ फोटो क्लिक करवाई. चेहरे पर प्यारी स्माइल के साथ एक्टर फैंस के बीच काफी खुश दिखें. इस दौरान एक्टर ने सफेद स्लीवलेस टी-शर्ट, भूरे रंग की ट्राउजर्स और कैप पहनी थी और बेहद फिट दिख रहे हैं. वहीं, एक्टर का ये अंदाज देख अब लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
फैंस ने बांधे तारीफों के पुल
रणबीर का ये वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है. जिस तरह से एक्टर ने अपने फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाई वो यूजर्स को पसंद आ रहा है. एक ने कमेंट में लिखा- 'रणबीर कपूर जमीन से जुड़े हैं.' दूसरे ने लिखा- 'रणबीर के लिए इज्जत', तीसरे ने लिखा- 'बहुत दयालु है.' वहीं, एक ने तो ये कहा कि रणबीर कभी-कभी ही नजर आते हैं. वहीं, एक्टर की वीडियो पर लोग जमकर प्यार बरसा रहे हैं और हार्ट वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में भगवान राम के किरदार में दिखेंगे, जिसमें साईं पल्लवी, यश, रवि दुबे, सनी देओल और लारा दत्ता जैसे कलाकार भी हैं. ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी, पहला पार्ट दिवाली 2026 पर रिलीज होगा.
ये भी पढ़ें- '200 करोड़ कमाती है', Salman Khan की फ्लॉप फिल्मों को लेकर Suniel Shetty ने ये क्या कह डाला?