रश्मिका से सगाई के बाद विजय देवरकोंडा की कार का हुआ एक्सीडेंट, एक्टर ने खुद बताया अब कैसी है हालत?

Vijay Deverakonda Car Accident: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का हाल ही में एक्सीडेंट हो गया था. वहीं, अब एक्टर ने अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है.

Vijay Deverakonda Car Accident: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का हाल ही में एक्सीडेंट हो गया था. वहीं, अब एक्टर ने अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Vijay Deverakonda

Vijay Deverakonda Photograph: (Vijay Deverakonda Instagram)

Vijay Deverakonda Car Accident: साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर विजय देवरकोंडा पिछले कुछ दिनों से रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) संग अपनी सगाई को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच एक्टर एक बुरे संकट से बचे हैं. दरअसल, 6 अक्टूबर को विजय की कार का हैदराबाद-बैंगलोर हाईवे में एक्सीडेंट हो गया था. एक्टर अपने परिवार के साथ भगवान दर्शन के लिए पुट्टपर्थी पहुंचे थे. वहीं, दर्शन करने के बाद जब वो हैदराबाद के लिए वापसी कर रहे थे तो उनकी कार हादसे की चपेट में आ गई. 

Advertisment

अब कैसी है एक्टर की तबियत?

Vijay Deverakonda (1)
Vijay Deverakonda Photograph: (Vijay Deverakonda Instagram)

विजय के एक्सीडेंट की खबर सामने आते ही उनके फैंस चिंता जताने लगे. ऐसे में एक्टर ने सोशल मीडिया पर स्टोरी के जरिए फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया है.मिली जानकारी के मुताबिक विजय को गंभीर चोट नहीं आई है और उन्होंने खुद भी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट कर कहा- ' ऑल इज वेल, कार को टक्कर लगी थी, लेकिन हम सब ठीक हैं. एक स्ट्रेंथ वर्कआउट भी कर लिया और अभी-अभी घर पंहुचा हूं. मेरे सिर पर चोट आई है, लेकिन एक बिरयानी और अच्छी नींद सब ठीक कर देगी. आप सभी को ढेर सारा प्यार. खबरों से खुद को परेशान ने करें.'

विजय देवरकोंडा का वर्कफ्रंट

विजय देवरकोंडा के वर्कफ्रंट की बात करें कुछ समय पहले उनकी फिल्म किंगडम (Kingdom) सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन इस फिल्म ने अपने बजट जीतना ही कलेक्शन किया और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नहीं हुई. वहीं, एक्टर जल्द ही तेलुगू फिल्म 'JGM-Jana Gana Mana' में नजर आएंगे. फिलहाल  विजय रश्मिका मंदाना (Vijay Deverakonda-Rashmika Mandanna Engagement) संग सगाई को लेकर चर्चा में है. खबर है कि इस कपल ने 3 अक्टूबर को सगाई कर ली हैं और अगले साथ फरवरी में ये शादी करने वाले हैं. हालांकि अभी तक कुछ ऑफिशिल नहीं कहा गया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: बीबी हाउस में अभिषेक ने अशनूर को किया प्रपोज? दोनों की उम्र में है 13 साल का फासला

ये भी पढ़ें- Box Office Collection: 'कांतारा' के कलेक्शन में आई 50% की गिरावट, जानें मंडे को बॉक्स ऑफिर पर किस फिल्म का बजा डंका?

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Vijay Deverakonda Accident Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda
Advertisment