Bigg Boss 19: बीबी हाउस में अभिषेक ने अशनूर को किया प्रपोज? दोनों की उम्र में है 13 साल का फासला

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 घर में ऐसा लग रहा है कि प्यार के फूल खिलने लगे हैं. शो का एक क्लिप काफी वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक अशनूर के कान में कुछ कहते दिखें.

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 घर में ऐसा लग रहा है कि प्यार के फूल खिलने लगे हैं. शो का एक क्लिप काफी वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक अशनूर के कान में कुछ कहते दिखें.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Ashnoor Kaur-Abhishek Bajaj

Ashnoor Kaur-Abhishek Bajaj Photograph: (JIO HOTSTAR)

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन कुछ ना कुछ नया ड्रामा देखने को मिलता है. इस हफ्ते घर में एक नई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर (Malti Chahar) की एंट्री हुई. जिसने घर में आते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है. एक तरइ जहां, लोग लड़ाई, झगड़ा और एक दूसरे को परेशान कर रहे हैं. तो दूसरी ओर ऐसा लग रहा है कि घर में प्यार के फूल खिलने लगे हैं. शो का एक क्लिप काफी वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक (Abhishek Bajaj) अशनूर (Ashnoor Kaur) के कान में कुछ कहते नजर आ रहे हैं.

Advertisment

क्या अभिषेक ने अशनूर को किया प्रपोज?

दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें, अभिषेक बजाज और अशूनर कौर देर रात किचन में साथ नजर आ रहे हैं. फिर अभिषेक कहते हैं- 'कुछ बताना है, लेकिन मैं बता नहीं सकता, झूठ बोल नहीं सकता.' फिर अशनूर पूछती है कि क्या उनके बारे में बात है तो अभिषेक कुछ सही से जवाब नहीं देते हैं. फिर अशनूर उनकी  दाढ़ी पर लगी किसी चीज को हटाती है. फिर एक दूसरा वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों सोफे पर बैठे हैं और अभिषेक अशनूर के कान में कहते हैं कि वो अकेला फील कर रहे हैं.

क्या अशनूर को पसंद करते हैं अभिषेक?

बिग बॉस 19 में अभिषेक और अशनूर को साथ खेलते देखा जा रहा है. शुरुआत से ही ये दोनों दोस्त की तरह एक दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे में लोगों को लगने लगा है कि दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं. घरवाले भी कई बार आपस में दोनों के रिश्ते को लेकर सवाल उठा चुके हैं. वहीं, अब अभिषेक के इस वायरल वीडियो को देख फैंस को भी यही लग रहा है कि वो अशनूर को अपने दिल की बात बताना चाह रहे हैं लेकिन बता नहीं पा रहे. वहीं, अशनूर कि ओर से फिलहाल अभी तक ऐसा कुछ नजर नहीं आया है. बता दें, दोनों की उम्र में 13 साल का फ्रक है. वहीं अभिषेक तलाकशुदा है और उनकी एक्स वाइफ उनपर कई आरोप लगा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 में आते ही मालती ने किया तान्या मित्तल को एक्सपोज, खोल डाले उनके सारे राज

ये भी पढ़ें- Box Office Collection: 'कांतारा' के कलेक्शन में आई 50% की गिरावट, जानें मंडे को बॉक्स ऑफिर पर किस फिल्म का बजा डंका?

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Bigg Boss 19 Contestants Bigg Boss 19 Promo Bigg Boss 19 Updates Bigg Boss 19: abhishek bajaj Ashnoor Kaur
Advertisment