Bigg Boss 19 में आते ही मालती ने किया तान्या मित्तल को एक्सपोज, खोल डाले उनके सारे राज

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट बनाकर पहुंची मालती चाहर ने तान्या मित्तल की सारी पोल खोल डाली है. जी हां, उनके काम, कपड़े और स्ट्रगल को लेकर उन्होंने काफी कुछ बताया है.

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट बनाकर पहुंची मालती चाहर ने तान्या मित्तल की सारी पोल खोल डाली है. जी हां, उनके काम, कपड़े और स्ट्रगल को लेकर उन्होंने काफी कुछ बताया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg Boss 19 Updates Malti chahar exposed Tanya Mittal and revealed all her secrets

Bigg Boss 19 Updates

Bigg Boss 19 Updates: ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री के साथ ही तान्या मित्तल ने अपनी रईसी, स्ट्रगल और सफलताओं के किस्से बड़े जोर-शोर से बताने शुरू कर दिए थे. हालांकि, सोशल मीडिया पर पहले भी उनके कई दावों पर सवाल उठ चुके हैं. लेकिन अब वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर ने नेशनल टीवी पर ही तान्या को एक्सपोज कर दिया है. जी हां, ये सब शो के लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया, जहां नीलम गिरी भी ये सब देखकर दंग रह जाती हैं. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

प्रोमो में दिखा पूरा मामला

प्रोमो की शुरुआत में देखा जा सकता है तान्या मित्तल बेड पर लेटी होती हैं, पास में नीलम गिरी खड़ी होती हैं और मालती चाहर तैयार हो रही होती हैं. इस दौरान तान्या, मालती से पूछती हैं, 'मैं बाहर अच्छी लग रही हूं या नहीं?' इस पर मालती सीधा जवाब देती हैं, 'तुम हमेशा साड़ी में दिखती हो, लेकिन तुम्हारे सारे पुराने वीडियोज बाहर आ रहे हैं.'

मालती ने उठाए ये सवाल

आगे तान्या कहती हैं, 'मतलब मेरी हर चीज पर रिसर्च चल रही है?' इस पर मालती ने दो टूक कहा, 'अगर जो तुम कह रही हो, वो सच नहीं है, तो वो सब बाहर आ ही रहा है.' वहीं तान्या ने खुद को बचाने की कोशिश में कहा, 'जैसे बकलावा या दूसरी चीजें वो सब तो मैं नॉर्मली करती ही हूं.'

लेकिन मालती ने फिर टोकते हुए कहा, 'हम भी करते हैं, लेकिन बोलते नहीं. बात ये है कि आप खुद को दुनिया के सामने कैसे पेश करती हैं. तुम बोलती हो कि तुमने साड़ी पहनकर सब किया, लेकिन लोग देख रहे हैं कि तुम मिनी स्कर्ट्स में थीं. जो बिजनेस तुमने किए, उनके बारे में तुम कभी बात ही नहीं करती. स्ट्रगल की कहानियां तो बताई हैं, लेकिन जब घर से बाहर निकली ही नहीं, तो स्ट्रगल कैसे किया?'

तान्या के स्ट्रगल पर उठा सवाल

बात यहीं नहीं रुकी. नीलम गिरी की दोस्त तान्या ने बताया, मेरा छोटा भाई मुझे सपोर्ट करता था, बहुत चीजें वही संभाल लेता था.' इस पर मालती ने फिर सवाल दागा, 'तो फिर इसमें स्ट्रगल कहां हुआ?' तान्या इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं और बस इतना ही कह सकीं, 'अब मैं चुप हो जाऊंगी, कुछ नहीं बोलूंगी.' जिस पर मालती ने ताना मारा, 'लेकिन तुम चुप होती कहां हो!' ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें: 'तुम हर खुशबू, हर कोने में थी', Anshula Kapoor ने सगाई के बाद दिवंगत मां मोना कपूर को किया याद, शेयर किया खास पोस्ट

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi malti chahar Bigg Boss 19 Contestants tanya mittal Bigg Boss 19 Updates
Advertisment