/newsnation/media/media_files/2025/10/06/anshula-kapoor-remembers-her-late-mother-mona-kapoor-after-engagement-shares-special-post-for-her-2025-10-06-13-46-03.jpg)
Anshula Kapoor Share Emotional Video For Mother Mona Shourie
Anshula Kapoor Share Emotional Video For Mother Mona Shourie: फिल्म निर्माता और निर्देशक बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर ने अपने लंबे समय से पार्टनर रहे रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है. इस खास मौके पर कपूर परिवार के लगभग सभी सदस्य मौजूद रहे. सगाई में प्यार और भावनाओं का खूबसूरत संगम देखने को मिला. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक पोस्ट ने सबका ध्यान खींचा. जी हां, अंशुला ने अपनी दिंवगत मां मोना कपूर के लिए पोस्ट शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है.
सगाई में मां की मौजूदगी को किया महसूस
अंशुला कपूर ने अपनी सगाई के बाद एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी दिवंगत मां मोना कपूर को याद करते हुए एक लंबा और बेहद इमोशनल मैसेज लिखा. वीडियो में सगाई के दौरान अंशुला की कुर्सी के बगल में उनकी मां की तस्वीर रखी गई थी. तस्वीर के पास लिखा गया था- 'रब राखा' जो मोना कपूर का प्रिय वाक्य था. इससे साफ जाहिर होता है कि अंशुला अपनी मां से आज भी कितनी गहराई से जुड़ी हुई हैं.
अंशुला ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
अंशुला ने पोस्ट में लिखा, 'प्यारी मां, आप सही थीं परियों की कहानियां सच होती हैं. गोरधना (सगाई) वही था जिसका रोहन और मैं सपना देखा करते थे. हर छोटी-बड़ी चीज में आप थीं, आपकी पसंदीदा रजनीगंधा की खुशबू, परिवार की तस्वीरों वाली दीवार, पुरानी रोमांटिक कॉमेडी फिल्में, रोहन के लिखे खत और हमारी पसंदीदा मिठाइयां. ऐसा लगा जैसे हम अपनी यादों की गलियों में चल रहे हों. उस रात हर कोने में आप थीं. हंसी में, गले लगने में, उन पलों में जो घर जैसा महसूस कराते हैं. मेरी आत्मा, मेरी शांति – मेरी मां, आप हर जगह थीं.'
परिवार का साथ और बहनों का स्नेह
इस मौके पर अंशुला को अपने भाई अर्जुन कपूर और सौतेली बहनों जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर का भी भरपूर साथ और प्यार मिला. चारों भाई-बहनों को एक साथ देखना फैंस के लिए भी भावुक पल रहा. सभी ने अंशुला की सगाई को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हालांकि, सगाई में एक बात ने कई लोगों का ध्यान खींचा, वो थी दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की तस्वीर की अनुपस्थिति. जबकि बोनी कपूर के चारों बच्चे- अर्जुन, अंशुला, जाह्नवी और खुशी एक साथ समारोह में मौजूद थे, लेकिन श्रीदेवी की कोई तस्वीर इवेंट में दिखाई नहीं दी.
ये भी पढ़ें: Rashmika Mandanna से सगाई के बाद Vijay Deverakonda के हाथ में दिखी इंगेजमेंट रिंग, वायरल हुई तस्वीर