/newsnation/media/media_files/2025/10/06/vijay-deverakonda-engagement-ring-seen-his-hand-after-engagement-with-rashmika-mandanna-picture-vira-2025-10-06-12-49-24.jpg)
Vijay Deverakonda Rashmika Mandanna News
Vijay Deverakonda Rashmika Mandanna News: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जी हां, हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई हैं कि विजय ने एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है. दोनों ने हैदराबाद स्थित अपने घर में 3 अक्टूबर को बेहद निजी समारोह में सगाई की, जिसमें सिर्फ करीबी परिवारजन शामिल हुए. इसी बीच विजय देवरकोंडा हाल ही में स्पॉट किया गया, जहां फैंस ने उनके हाथों में इंगेजमेंट रिंग नोटिस की.
विजय के हाथ में दिखी सगाई की अंगूठी
5 अक्टूबर को विजय देवरकोंडा अपने परिवार के साथ श्री सत्य साईं बाबा के प्रशांति निलयम आश्रम पहुंचे. इस दौरान उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. तस्वीरों में विजय ग्रे टी-शर्ट और चश्मा पहने नजर आए. उनके हाथ में फूलों का बुके था, और खास बात ये रही कि फैंस ने उनकी उंगली में सगाई की अंगूठी भी नोटिस की. इस मौके पर उनके छोटे भाई और माता-पिता भी साथ मौजूद थे.
Congratulations my lovess🥹🥹❤️@TheDeverakonda@iamRashmika
— :) (@rwdyrushiee) October 5, 2025
The engagement ring🥹🧿#VijayDeverakonda#RashmikaMandanna#viroshpic.twitter.com/Dy66lkSXZg
कब होगी शादी?
रिपोर्ट्स के अनुसार, विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना फरवरी 2026 में शादी करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी एक भव्य डेस्टिनेशन वेडिंग होगी. हालांकि, दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर न तो कोई आधिकारिक पुष्टि की है और न ही सगाई या शादी पर कोई बयान दिया है.
इन फिल्मों में कर चुके हैं साथ में काम
विजय और रश्मिका की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया है.दोनों ने साथ में ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. अब ये जोड़ी निर्देशक राहुल सांकृत्यायन की एक अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म में भी नजर आएगी. बताया जा रहा है कि दोनों शादी से पहले इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेंगे.
ये भी पढ़ें: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- 'देख लीजिए पवन भैया का असली चेहरा'