पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- 'देख लीजिए पवन भैया का असली चेहरा'

Pawan Singh Wife Jyoti Singh: हाल ही में भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह पर उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

Pawan Singh Wife Jyoti Singh: हाल ही में भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह पर उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Pawan Singh wife Jyoti Singh serious allegations against actor said See real face of Pawan Bhaiya

Pawan Singh Wife Jyoti Singh

Pawan Singh Wife Jyoti Singh: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. जी हां, उनकी पत्नी ज्योति सिंह रविवार को अचानक लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुंच गईं, जिसके बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. इसी दौरान ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए और भावुक होकर फूट-फूटकर रोईं. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है ये पूरा मामला? 

Advertisment

'लड़की के साथ होटल चले गए'

आपको बता दें कि ज्योति सिंह ने अपने लाइव वीडियो में कहा, 'ये वही पवन सिंह हैं जो समाज सेवा की बात करते हैं, लेकिन अपनी पत्नी को घर से निकालने के लिए पुलिस बुलाते हैं. जब चुनाव था तो मुझे बुलाकर इस्तेमाल किया और चुनाव के बाद दूसरी लड़की के साथ होटल चले गए. बताइए, एक पत्नी ये सब कैसे बर्दाश्त कर सकती है?'

उन्होंने ये भी कहा कि पवन सिंह ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके चलते जब वो उनके घर पहुंचीं तो पुलिस उन्हें थाने ले जाने के लिए पहुंच गई. हालांकि, ज्योति सिंह थाने जाने के बजाय सोशल मीडिया पर लाइव आईं और पवन सिंह पर निजी जीवन को लेकर कई आरोप लगाए.

'देख लीजिए पवन भैया का असली चेहरा'

भावुक होते हुए ज्योति सिंह ने कहा, 'आप लोग देख लीजिए पवन भैया का असली चेहरा. समाज में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन पत्नी को इंसाफ नहीं देते. जब मेरी मौत हो जाएगी, तब कैंडल मार्च निकालने का कोई हक नहीं है. अगर जीते जी सही-गलत का फैसला नहीं कर सकते तो बाद में मत रोइएगा.'

लाइव के दौरान उन्होंने ये  भी कहा, 'मैं लखनऊ आई हूं, अपने पति के घर. आप लोगों के कहने पर आई थी. आपने कहा था कि एक बार जाकर बात कीजिए. अब देख लीजिए, पुलिस बुला ली गई मुझे निकालने के लिए. मैं पत्नी हूं, पत्नी बनकर आई हूं, अब जनता तय करे कि मुझे न्याय कैसे मिलेगा.'

राजनीतिक छवि पर असर 

गौरतलब है कि पवन सिंह के इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में किसी सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज है. हाल ही में उन्होंने दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी की थी और अपने राजनीतिक संबंधों को मजबूत करने की कोशिश की थी. ऐसे में पत्नी ज्योति सिंह के आरोपों से उनकी राजनीतिक छवि पर असर पड़ सकता है. फिलहाल पवन सिंह की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: अरबाज शूरा से आलिया रणबीर और दीपिका रणवीर तक, इन कपल के घर बेटियों ने लिया जन्म

Entertainment News in Hindi pawan singh Pawan Singh Wife Jyoti Singh latest entertainment news actor Pawan Singh Net Worth हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Pawan Singh and Jyoti Singh Controversy Pawan Singh Wife Jyoti Singh Post
Advertisment