अरबाज शूरा से आलिया रणबीर और दीपिका रणवीर तक, इन कपल के घर बेटियों ने लिया जन्म

Bollywood Couples Baby Girl: अरबाज खान और शूरा खान एक बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं. ऐसे में चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं किन-किन सेलेब्स के घर हाल ही में नन्ही परी ने जन्म लिया है?

Bollywood Couples Baby Girl: अरबाज खान और शूरा खान एक बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं. ऐसे में चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं किन-किन सेलेब्स के घर हाल ही में नन्ही परी ने जन्म लिया है?

author-image
Uma Sharma
New Update
Arbaaz khan sshura khan to Alia Ranbir and Deepika Ranveer these couples welcomed daughters

Bollywood Couples Baby Girl

Bollywood Couples Baby Girl: बॉलीवुड एक्टर और फिल्म निर्माता अरबाज खान दूसरी बार पिता बने हैं. जी हां, उनकी पत्नी शूरा खान ने हाल ही में एक प्यारी-सी बेटी को जन्म दिया है. साल 2023 में शादी के बंधन में बंधने वाले इस कपल के लिए ये उनका पहला बच्चा है. पूरे खान परिवार में इस समय खुशी का माहौल है. अरबाज और शूरा के घर लक्ष्मी के आने के साथ ही पिछले कुछ समय में कई बॉलीवुड सितारों ने भी बेटियों का स्वागत किया है. तो चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं किन-किन सेलेब्स के घर हाल ही में नन्ही परी ने जन्म लिया है?

Advertisment

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल में से एक, कियारा और सिद्धार्थ ने 16 जुलाई 2025 को अपनी बेटी का स्वागत किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को शेयर किया. हालांकि, अब तक उन्होंने बेटी का नाम सार्वजनिक नहीं किया है.

अथिया शेट्टी और केएल राहुल

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के घर भी इस साल नन्ही किलकारी गूंजी. कपल ने 24 मार्च 2025 को बेटी 'इवारा' का स्वागत किया.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

वहीं आपको बता दें कि सुपरस्टार कपल दीपिका और रणवीर के घर भी 8 सितंबर 2024 को बेटी का जन्म हुआ था. उन्होंने अपनी बेटी का नाम 'दुआ' रखा है.

वरुण धवन और नताशा दलाल

इसके साथ ही बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. जून 2024 में उनके घर बेटी 'लारा' का जन्म हुआ था.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक, आलिया और रणबीर ने 6 नवंबर 2022 को अपनी पहली बेटी 'राहा' का स्वागत किया था. कपूर खानदान के लिए ये बेहद खास पल रहा.

अली फजल और ऋचा चड्ढा

एक्टर अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी 16 जुलाई 2024 को बेटी 'जुनेरा इदा अली' का स्वागत किया. फैंस ने इस जोड़ी को सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां दीं.

ये भी पढ़ें: अंशुला कपूर की सगाई पर भावुक हुए भाई अर्जुन कपूर, बहन के लिए शेयर की स्पेशल पोस्ट

मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Bollywood Couples Baby Girl alia ranbir baby Deepika-Ranveer Arbaaz Khan Sshura Khan Baby
Advertisment