अंशुला कपूर की सगाई पर भावुक हुए भाई अर्जुन कपूर, बहन के लिए शेयर की स्पेशल पोस्ट

Arjun Kapoor Post for Anshula Kapoor: सगाई के दो दिन बाद, अंशुला के भाई और एक्टर अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर की, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं.

Arjun Kapoor Post for Anshula Kapoor: सगाई के दो दिन बाद, अंशुला के भाई और एक्टर अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर की, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Arjun Kapoor gets emotional on Anshula Kapoor engagement shares special post for his sister

Arjun Kapoor Post for Anshula Kapoor

Arjun Kapoor Post for Anshula Kapoor: फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बड़ी बेटी अंशुला कपूर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है. इस सगाई समारोह में परिवार के करीबी लोग और रिश्तेदार शामिल हुए. वहीं सोशल मीडिया पर अंशुला और रोहन की सगाई की तस्वीरें छाई हुई हैं और फैंस कपल को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऐसे में सगाई के दो दिन बाद, अंशुला के भाई और एक्टर अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर की, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं. तो चलिए आपको बताते हैं उन्होंने पोस्ट में क्या लिखा?

Advertisment

अर्जुन ने शेयर की इमोशनल पोस्ट

अर्जुन ने अपनी बहन की 'गोर धना' रस्म की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है अब समय आ गया है कि मैं मान लूं कि तुम मुझे छोड़कर जल्द ही अपनी राह पर चल दोगी... ये मुझे थोड़ा तोड़ देगा, लेकिन मुझे ये भी पता है कि तुम किसी ऐसे इंसान के साथ रहोगी जो तुम्हें मुस्कुराने पर मजबूर कर सके... भले ही उतना नहीं जितना मैं... लेकिन वो फिर भी बहुत अच्छा काम करेगा! मुझे अब मां की और भी ज्यादा याद आती है... लेकिन मुझे पता है कि वो तुम पर नजर रख रही हैं, तुम्हें रोहन ढूंढने में मदद कर रही हैं, और अपने दिव्य स्पर्श से तुम्हारा मार्गदर्शन कर रही हैं. उनकी चौकस निगाहों पर भरोसा रखो और खुश रहो.'

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, 'मेरे साथी होने से लेकर तुम्हारे हमेशा के लिए साथी ढूंढने तक, मेरा अंश अब बड़ा हो गया है. इस नए अध्याय की शुरुआत करते हुए तुम दोनों को मेरा ढेर सारा प्यार और हार्दिक शुभकामनाएं. परिवार में आपका स्वागत है, रोहन ठक्कर... तुम्हारे लिए एक नया सफर शुरू होने वाला है.' अर्जुन की इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया और उन्हें 'बेस्ट भाई' बताया. वहीं कई लोगों ने अंशुला और रोहन को सगाई की बधाई दी.

ये भी पढ़ें: 'शर्म आनी चाहिए', Kantara Chapter 1 देखने के बाद आखिर राम गोपाल वर्मा ने क्यों कही ये बात? वायरल हुआ पोस्ट

हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi rohan thakkar anshula kapoor Anshula Kapoor Arjun Kapoor Arjun Kapoor Post for Anshula Kapoor
Advertisment