'शर्म आनी चाहिए', Kantara Chapter 1 देखने के बाद आखिर राम गोपाल वर्मा ने क्यों कही ये बात? वायरल हुआ पोस्ट

Ram Gopal Varma on Kantara Chapter 1: मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1’ देखने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिख दिया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

Ram Gopal Varma on Kantara Chapter 1: मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1’ देखने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिख दिया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ram Gopal Varma praises rishab Shetty film Kantara Chapter 1 post viral

Ram Gopal Varma on Kantara Chapter 1

Ram Gopal Varma on Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने आते ही धमाल मचा दिया है. जी हां, ऋषभ शेट्टी की फिल्म की दर्शकों से लेकर सेलेब्रिटीज तक हर कोई तारीफ कर रहा है. वहीं अब इस लिस्ट में एक और बड़ा नाम शामिल हो गया है. और वो कोई और नहीं, बल्कि मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा हैं. इस फिल्म को लेकर उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

'कांतारा फैंटास्टिक है' 

आपको बता दें कि राम गोपाल वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की जमकर तारीफ की है. उन्होंने लिखा, 'कांतारा फैंटास्टिक है. भारत के सभी फिल्म निर्माताओं को ऋषभ शेट्टी और उनकी टीम द्वारा BGM, साउंड डिजाइन, सिनेमैटोग्राफी, प्रोडक्शन डिजाइन और VFX में किए गए शानदार एफर्ट को देखने के बाद शर्म महसूस करनी चाहिए.'

उन्होंने आगे लिखा, 'कंटेंट को अगर छोड़ भी दें, तो सिर्फ तकनीकी पक्ष ही इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए काफी है. क्रिएटिव टीम को बिना किसी समझौते के समर्थन देने के लिए होम्बले फिल्म्स को सलाम. और हे ऋषभ शेट्टी, मैं तय नहीं कर पा रहा कि आप एक महान निर्देशक हैं या एक महान अभिनेता.'

ऋषभ शेट्टी ने दिया ये जवाब

राम गोपाल वर्मा जैसे दिग्गज से मिली इस तारीफ पर ऋषभ शेट्टी ने भी विनम्रता से प्रतिक्रिया दी. उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मैं केवल एक सिनेमाप्रेमी हूं, सर. इतने प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.'

ये भी पढ़ें: 'नहीं चाहता मेरे बच्चे एक्टर बनें', Karan Johar अपने बच्चों को क्यों नहीं बनाना चाहते फिल्म स्टार? अब बताई वजह

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi rishabh shetty Kantara Chapter 1 Ram Gopal Varma post Ram Gopal Varma on Kantara Chapter 1
Advertisment