/newsnation/media/media_files/2025/10/05/karan-johar-why-not-want-his-children-to-be-actor-he-explains-reason-2025-10-05-13-56-18.jpg)
Karan Johar on His Kids
Karan Johar on His Kids: जाने माने फिल्ममेकर करण जौहर अपनी बेबाक राय और स्टेटमेंट्स के लिए भी जाने जाते हैं. इसी बीच हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में एक ऐसा बयान दिया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है. जी हां, करण ने कहा है कि वो अपने बच्चों रूही और यश को एक्टर नहीं बनाना चाहते. जहां करण जौहर इंडस्ट्री के कई न्यूकमर्स को लॉन्च कर चुके हैं, वहीं उन्होंने अपने बच्चों के लिए एक अलग राह चुनने की बात कही है. तो चलिए आपको भी इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
क्या बोले करण जौहर?
करण जौहर ने हाल ही में फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं नहीं चाहता कि यश और रूही एक्टर्स बनें. मैं चाहता हूं कि वो मेकअप आर्टिस्ट या हेयर स्टाइलिस्ट बनें.' उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा, 'आज के दौर में मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट्स एक एक्टर से भी ज्यादा पैसे कमाते हैं. इसलिए मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे एक ऐसा प्रोफेशन चुनें जहां उन्हें ज्यादा कमाई का मौका मिले.'
एक्टर क्यों नहीं बनाना चाहते?
करण के इस बयान पर सोशल मीडिया पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. कई यूजर्स ने करण की सोच को प्रैक्टिकल और रियलिस्टिक बताया है. फिल्म इंडस्ट्री में आज के समय एक्टर की टीम में पर्सनल हेयर स्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट बेहद अहम भूमिका निभाते हैं, और उनकी फीस लाखों-करोड़ों में होती है.
सिंगल पैरेंट हैं करण जौहर
करण जौहर साल 2017 में सरोगेसी के जरिए पिता बने थे. वो अपने बच्चों रूही और यश के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर मस्ती भरे वीडियो और प्यारे पल शेयर करते रहते हैं. एक सिंगल डैड के रूप में करण अपने दोनों बच्चों की परवरिश खुद कर रहे हैं और अक्सर कहते हैं कि उनके बच्चे उनकी दुनिया हैं.
करण को मिला नेशनल अवॉर्ड
गौरतलब है कि हाल ही में हुए 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को भी सम्मान मिला है. इस फिल्म ने ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि क्रिटिक्स से भी खूब सराहना पाई.