/newsnation/media/media_files/2025/10/05/rashmika-mandanna-shares-first-post-after-her-engagement-with-vijay-deverakonda-2025-10-05-13-20-55.jpg)
Rashmika Mandanna Share Post
Rashmika Mandanna Share Post: साउथ के सुपरस्टार्स रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की सगाई की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने 3 अक्टूबर 2025 को हैदराबाद में एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई की. इस खबर से दोनों सितारों के फैंस काफी एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. ऐसे में अब रश्मिका ने एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.
रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर दिया सगाई पर इशारा?
जहां फैंस रश्मिका और विजय की सगाई की झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वहीं रश्मिका मंदाना ने इन अफवाहों के बीच एक चौंकाने वाला कदम उठाया. उन्होंने अपनी सगाई को लेकर कोई पुष्टि नहीं की, बल्कि अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ का टीजर शेयर किया और साथ ही इसकी थिएट्रिकल रिलीज डेट का ऐलान भी किया.
रश्मिका का पोस्ट और कैप्शन
रश्मिका ने टीजर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मुझे पता है कि आप लोग इसका इंतजार कर रहे थे और ये रही... #TheGirlfriend 7 नवंबर, 2025 से सिनेमाघरों में. तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में.'
फैंस का रिएक्शन
टीजर पोस्ट करते ही रश्मिका के इंस्टाग्राम कमेंट सेक्शन में फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई यूजर्स ने उनकी फिल्म की तारीफ की, तो कई ने उनकी सगाई की खबरों को लेकर सवाल पूछे. एक यूजर ने पूछा, 'क्या सगाई की खबर सच है?' दूसरे ने कहा, 'उत्साह असली है. हम 7 नवंबर तक दिन गिन रहे हैं. पूरी टीम को शुभकामनाएं!' वहीं तीसरे फैन ने लिखा, 'भारत का सबसे बढ़िया कपल- मैम और विजय!'
फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' की कहानी और कास्ट
‘द गर्लफ्रेंड’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन राहुल रविंद्रन ने किया है. फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ दीक्षित शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं. टीजर में एक रेस्टोरेंट सीन दिखाया गया है, जिसमें रश्मिका और धीक्शिथ के किरदार आपस में बातचीत कर रहे हैं, जो फिल्म की भावनात्मक और रिश्तों पर आधारित कहानी का संकेत देता है. खास बात ये है कि फिल्म में विजय देवरकोंडा ने वॉयस ओवर भी किया है, जिससे फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: 'जिसने बनाया बाप को सुपरस्टार, उसका मजाक क्यों?' कॉमेडियन Sunil Pal ने Aryan Khan पर कसा तंज