Box Office Collection: 'कांतारा' के कलेक्शन में आई 50% की गिरावट, जानें मंडे को बॉक्स ऑफिर पर किस फिल्म का बजा डंका?

Box Office Collection: सिनेमाघरों में इस समय कुछ फिल्में हैं, जो धमाल मचा रही हैं. जिनमें ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 भी शामिल हैं. चलिए जानते हैं, सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

Box Office Collection: सिनेमाघरों में इस समय कुछ फिल्में हैं, जो धमाल मचा रही हैं. जिनमें ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 भी शामिल हैं. चलिए जानते हैं, सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Kantara-SSKTK

Kantara-SSKTK Photograph: (Screengrab Trailer)

Box Office Collection: सिनेमाघरों में हर गुरुवार को साउथ तो शुक्रवार को हिंदी फिल्म रिलीज की जाती है. इस समय सिनेमाघरों में कुछ फिल्में हैं, जो धमाल मचा रही हैं. इनमें से ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) की कन्नड़ फिल्म 'कंतारा: अ लीजेंड चैप्टर 1' (Kantara Chapter 1) दर्शकों के बीच काफी चर्चा बटोर रही है. इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली और 4 दिनों में ये 200 करोड़ का आकड़ा पार कर गई थी. लेकिन पांचवे दिन इसकी कमाई में गिरावट आई है. वहीं, अन्य फिल्मों का क्या हाल है, चलिए जानते हैं.

Advertisment

कांतारा की कमाई में आई गिरावट (Kantara Chapter 1)

ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) की कन्नड़ फिल्म 'कंतारा: अ लीजेंड चैप्टर 1' ने सिनेमाघरों में धमा मचा दिया है. फिल्म ने 4 दिन में ही 200 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. लेकिन सोमवार के कलेक्शन में इसमें भारी गिरावट देखने को मिली है.  Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने सोमवार यानि के रिलीज के पांचवे दिन 30.5 करोड़ का कलेक्शन किया. जो कि और दिन के कलेक्शन के मुताबिक 50% कम है.  वहीं, अब फिल्म ने भारत में 255.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिा है. 

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' (Sunny Sanskari ki Tulsi Kumari)

जान्हवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी 'कंतारा: अ लीजेंड चैप्टर 1' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन ये इस फिल्म के जैसे कलेक्शन नहीं कर पा रही है. फिल्म ने चौथे दिन 7.75 करोड़ रुपये कमाए थे और फिल्म का चार दिनों का कलेक्शन 30 करोड़ रुपये हो गया था. वहीं, अब मंडे को फिल्म ने पांचवे दिन बस  3 करोड़ रुपए कमाए और इस कुल कलेक्शन  33 करोड़ रुपये हुआ है. 

दे कॉल हिम ओजी (They Call Him OG)

वहीं, दशहरा से पहले हफ्ते को पवन कल्याण की तेलुगु फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' रिलीज हुई थी. लेकिन कांतारा के आने से इसकी कमाई पर भी गहरा असर पड़ा है. फिल्म ने रिलीज के 12 दिन  1.40 करोड़ का कारोबार किया है.इसी के साथ इसकी कुल कमाई 184.20 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' (Jolly LLB 3) ने सिनेमाघरों में 18 दिन पूरे कर लिए हैं और 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को फिल्म ने  60 लाख रुपये कमाए हैं. जिसके बाद इसकी कुल कमाई 108.65 करोड़ रुपये हो गई है.

ये भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 BO Collection: 4 दिनों में 200 करोड़ के पार पहुंची ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा', बना डाला ये रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें- सलमान खान की ऑनस्क्रीन भाभी, पहली शादी टूटने पर मिले ताने, फिर बॉलीवुड के विलेन को दे बैठी थीं दिल

they call him og sunny sanskari ki tulsi kumari मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi rishabh shetty box office collection Kantara Chapter 1 kantara chapter 1 box office collection
Advertisment