सलमान खान की ऑनस्क्रीन भाभी, पहली शादी टूटने पर मिले ताने, फिर बॉलीवुड के विलेन को दे बैठी थीं दिल

Bollywood Actress: हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, लोग उन्हें सलमान खान की भाभी के नाम से जानते हैं. इस एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी कुछ झेला है. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

Bollywood Actress: हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, लोग उन्हें सलमान खान की भाभी के नाम से जानते हैं. इस एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी कुछ झेला है. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Renuka Shahane

Renuka Shahane Photograph: (Social Media)

Bollywood Actress: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार है, जिन्हें लोग उनके नाम से ज्यादा फिल्म में निभाए गए उनके किरदार से जानते हैं. हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई हिंदी फिल्मों में काम किया. लेकिन आज भी लोग उन्हें सलमान खान की भाभी के नाम से जानते हैं. इस एक्ट्रेस का करियर तो खास रहा, लेकिन पर्सनल लाइफ में इन्होंने काफी कुछ झेला है. बचपन में माता-पिता के तलाक के बाद लोगों के ताने सुने फिर खुद का तलाक होने के बाद भी बहुत कुछ झेला.

Advertisment

क्या है सलमान की इस भाभी का नाम?

हम बात कर रहे हैं, 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'हम आपके हैं कौन' (Hum Aapke Hain Kaun) में सलमान खान की भाभी और माधुरी दिक्षित की बहन का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस रेणुका शहाणेकी. एक्ट्रेस 7 अक्टूबर को अपना 59वां जन्मदिन  (Renuka Shahane Birthday) मना रही हैं.  रेणुका ने दिल ने जिसे अपना कहा, 3 स्टोरीज, गोविंदा नाम मेरा और त्रिभंगा जैसी कई फिल्मों में काम किया है. वहीं, अपने करियर की शुरुआत में एक्ट्रेस सुरभि सीरियल में नजर आईं थी. लेकिन एक्ट्रेस की रियल लाइफ पर्दे से बिल्कुल अलग है. एक्ट्रेस जब 8 साल की थी तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. जिसके बाद लोग उन्हें ताना देते थे और अपने बच्चों से दूर रखते थे.

टूट गई पहली शादी

इन सब मुश्किलों के बाद जब एक्ट्रेस बड़ी हुईं तो उन्हें मराठी थिएटर एक्टर विजय केंकरे से प्यार हुआ और उन्होंने शादी कर ली. लेकिन यहां भी उन्हें खुशी नसीब नहीं हुई और उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चल सकी. एक्ट्रेस का तलाक हो गया और एक बार फिर से उन्हें लोगों के ताने झेलने पड़े. लेकिन कहते हैं ना कि कितना भी दुख क्यों ना आ जाए, खुशी दरवाजे पर दस्तक जरूरी देती है. तो एक्ट्रेस के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ और उनकी लाइफ में बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) आए. दोनों की पहली मुलाकात हंसल मेहता की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी. आशुतोष पहली ही नजर में रेणुका पर फिदा हो गए थे.

आशुतो-रेणुका की लव स्टोरी

आशुतोष और रेणुका की पहली मुलाकात के बात ये एक साथ काफी वक्त बीतने लगे. फिर धीरे-धीरे रेणुका ने मोहब्बत का इजहार नहीं किया था. ऐसे में आशुतोष ने एक दिन रेणुका को फोन मे एक कविता सुनाई, जिसके बाद वह खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने एक्टर को आई लव यू बोल ही दिया. फिर साल 2001 में इस कपल ने शादी कर ली. वहीं, पिछले 24 सालों से ये कपल एक साथ है और इनके दो बच्चे भी हैं, जिनका नाम Shouryaman Rana और Satyendra Rana है. 

ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी के घर पहुंची मुंबई पुलिस, 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में एक्ट्रेस से हुई पूछताछ

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news latest news in Hindi Ashutosh Rana Renuka Shahane Actress Renuka Shahane मनोरंजन न्यूज़ Renuka Shahane Birthday
Advertisment