निशांत की राजनीति में एंट्री की मांग तेज, जदयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर
'भारत की संप्रभुता, अखंडता पर हमला करने वालों को दिया जाएगा करारा जवाब', कारगिल विजय दिवस पर बोले सेना प्रमुख
प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगी कांग्रेस : शिवराज सिंह चौहान
फिलीपींस में चक्रवाती तूफान से मरने वालों की संख्या 30, सात लापता
थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर तनाव के बीच भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
अरमान मलिक का सॉन्ग 'वाइब उंदी' आउट, मुख्य जोड़ी ने मचाया धमाल
बांग्लादेश वायु सेना विमान दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 34
मालेगांव विस्फोट केस: 31 जुलाई को एनआईए सुना सकती है फैसला, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के वकील बोले- 'उम्मीद, सत्य की होगी जीत'
मालदीव दौरा: पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति और संसद अध्यक्ष से की मुलाकात

सालों से एक हिट को तरस रहा साउथ का अर्जुन रेड्डी, बॉलीवुड में रहा फ्लॉप, फिर भी जीता है लग्जरी लाइफ

South Actor Flop in Bollywood: आज हम एक ऐसे एक्टर की बात करने जा रहे हैं जिसने साउथ का अर्जुन रेड्डी बन लोगों के दिलों में राज किया. लेकिन अब ये एक हिट के लिए तरस रहा है.

South Actor Flop in Bollywood: आज हम एक ऐसे एक्टर की बात करने जा रहे हैं जिसने साउथ का अर्जुन रेड्डी बन लोगों के दिलों में राज किया. लेकिन अब ये एक हिट के लिए तरस रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
vijay

Image Source- Social Media

South Actor Flop in Bollywood: फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं है. कई बार स्टार्स सक्सेस पर पहुंच तो जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी करियर में वो मुकाम हासिल नहीं कर पाते. साउथ के कई ऐसे स्टार्स है जिनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन बॉलीवुड में कदम रखते ही उनके करियर फ्लॉप रहे. आज हम एक ऐसे ही एक्टर की बात करने जा रहे हैं जो एक्शन से लेकर रोमांस  तक, कई फिल्में कर चुके हैं लेकिन उनकी फिल्में हिट नहीं हो रही. इसके बावजूद उन्हें लगातार फिल्में मिल रही हैं.

Advertisment

कौन हैं ये एक्टर?

जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं वो हैं, साउथ में अर्जुन रेड्डी बनकर छाने वाले विजय देवरकोंडा. एक्टर 9 मई को अपना 36वां जन्मदिन (Vijay Deverakonda Birthday) मना रहे हैं. विजय ने साल 2011 फिल्म नुविला से  इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्हें शुरुआत में कुछ खास पहचान नहीं मिली. उसके बाद 2016 में आई पेल्ली चूपुलु हिट हुई और इसे 2 नेशनल अवॉर्ड भी मिले. फिर साल 2017 में आई अर्जुन रेड्डी ने उन्हें स्टार बना दिया था. साल 2018 में उनकी तीन फिल्में आई जो सुपरहिट रही थीं. लेकिन साल 2019 के बाद से अब तक एक्टर की कोई भी फिल्म हिट नहीं हो रही है. एक्टर लगातार फिल्म कर रहे हैं लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही. 

बॉलीवुड करियर रहा फ्लॉप

विजय देवरकोंडा ने बॉलीवुड में साल 2022 में फिल्म लाइगर (Liger) से डेब्यू किया था. इस पैन इंडिया फिल्म में विजय के साथ अनन्या पांडे नजर आई थीं. लाइगर फ्लॉप साबित हुई थी. उसके बाद से विजय की कोई भी फिल्म हिट साबित नहीं हो पाई है. पिछले कई सालों से विजय हिट के लिए तरस रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी एक्टर लगातार काम कर रहे हैं. विजय अब जल्द ही किंगडम में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 30 मई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में विजय के साथ भाग्यश्री भोरसे नजर आएंगी.

विजय देवरकोंडा नेट वर्थ

बता दें, विजय एक्टर होने के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी हैं. साल 2019 में विजय ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस ‘किंग ऑफ द हिल’ लॉन्च किया था. इसके अलावा उनका अपना फैशन ब्रॉन्ड भी है जिसका नाम ‘राउडी वियर’ है. इसे उन्होंने 2020 में मिंत्रा पर लॉन्च किया था. विजय वॉलीबॉल टीम हैदराबाद ब्लैक हॉक्स के सह-मालिक भी हैं. विजय देवरकोंडा काफी लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. उनका हैदरबाद की जुबली हिल्स में एक आलिशान घर है, जिसकी कीमत 15 करोड़ के  करीब है. उनके पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन भी है. रिपोर्ट्स के मुताबकि, विजय के नेटवर्थ (Vijay Deverakonda Networth) करीब 39 करोड़ रुपए है. 

ये भी पढ़ें- बोल्डनेस की दुनिया में साड़ी-सूट पहनकर लोगों का दिल जीतती है ये एक्ट्रेस, एक फिल्म के लिए वसूलती हैं करोड़ों रुपये

India Pakistan War: श्रद्धा कपूर ने भारतीय सेना को किया सलाम, तो अमिताभ बच्चन ने किया ये पोस्ट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Vijay Deverakonda vijay deverakonda films vijay deverakonda birthday मनोरंजन न्यूज़ happy birthday vijay deverakonda
      
Advertisment